ETV Bharat / state

उन्नाव:अवैध खनन का काला कारोबार बना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती

दबंग खनन माफिया प्रशासन को चुनौती देते हुए खुलेआम गंगा में अवैध बालू खनन कर रहे है. साथ ही NGT के आदेशों को दरकिनार करते हुए प्रतिबंधित पोकलेन मशीन से बीच धारा में खनन कर गंगा को छलनी करने का काम भी रहे हैं.

अवैध खनन का काला कारोबार
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 8:02 AM IST

उन्नाव: दबंग खनन माफिया प्रशासन को चुनौती देते हुए खुलेआम गंगा में अवैध बालू खनन कर रहे है. साथ ही NGT के आदेशों को दरकिनार करते हुए प्रतिबंधित पोकलेन मशीन से बीच धारा में खनन कर गंगा को छलनी कर रहे है. वहीं इस पूरे मामले पर जिले के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. दूसरी तरफ यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने मामले में कार्रवाई की बात कही है.

अवैध खनन का काला कारोबार

जानें क्या है पूरा मामला

  • इस समय अवैध बालू खनन का काम जोरों पर चल रहा है.
  • गंगा नदी की बीच धारा में इस समय पोकलेन मशीन से गंगा की छाती छलनी हो रही है.
  • वहीं खनन माफिया दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे में भी बालू का अवैध खनन खुलेआम कर रहे हैं.
  • रोजाना सैकड़ों ट्रक बालू गंगा से निकाली जा रही है.
  • माफिया खनन विभाग से गंगा के किनारे किसानों के खेतों से बालू हटाने के नाम पर परमिशन कराते हैं.
  • लेकिन खेतों से बालू हटाने के नाम पर माफियाओं का अवैध खनन बदस्तूर जारी है.
  • बरसात का समय करीब है, जिसको देखते हुए माफिया अब तक लाखों घन मीटर बालू निकाल चुके हैं.

वहीं इस पूरे मामले पर खनन माफियाओं की दबंगई के आगे जिले के अधिकारियों ने चुप्पी साधकर मौन स्वीकृति दे रखी है, जिले में एक कार्यक्रम के दौरान शिरकत करने पहुंचे यूपी विधानसभा अध्यक्ष खनन के इस काले कारोबार पर उचित कार्रवाई का भरोसा जरूर दे रहे हैं.

उन्नाव: दबंग खनन माफिया प्रशासन को चुनौती देते हुए खुलेआम गंगा में अवैध बालू खनन कर रहे है. साथ ही NGT के आदेशों को दरकिनार करते हुए प्रतिबंधित पोकलेन मशीन से बीच धारा में खनन कर गंगा को छलनी कर रहे है. वहीं इस पूरे मामले पर जिले के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. दूसरी तरफ यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने मामले में कार्रवाई की बात कही है.

अवैध खनन का काला कारोबार

जानें क्या है पूरा मामला

  • इस समय अवैध बालू खनन का काम जोरों पर चल रहा है.
  • गंगा नदी की बीच धारा में इस समय पोकलेन मशीन से गंगा की छाती छलनी हो रही है.
  • वहीं खनन माफिया दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे में भी बालू का अवैध खनन खुलेआम कर रहे हैं.
  • रोजाना सैकड़ों ट्रक बालू गंगा से निकाली जा रही है.
  • माफिया खनन विभाग से गंगा के किनारे किसानों के खेतों से बालू हटाने के नाम पर परमिशन कराते हैं.
  • लेकिन खेतों से बालू हटाने के नाम पर माफियाओं का अवैध खनन बदस्तूर जारी है.
  • बरसात का समय करीब है, जिसको देखते हुए माफिया अब तक लाखों घन मीटर बालू निकाल चुके हैं.

वहीं इस पूरे मामले पर खनन माफियाओं की दबंगई के आगे जिले के अधिकारियों ने चुप्पी साधकर मौन स्वीकृति दे रखी है, जिले में एक कार्यक्रम के दौरान शिरकत करने पहुंचे यूपी विधानसभा अध्यक्ष खनन के इस काले कारोबार पर उचित कार्रवाई का भरोसा जरूर दे रहे हैं.

Intro:नोट--सर खबर में खनन के विजुअल ftp पर up_unn_awaidh khanan_vijual_7204879 फोल्डर में भेज दी है।

उन्नाव:--सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही अवैध खनन और खनन माफियाओं पर नकेल कसने के दावा कर रहे हो लेकिन उन्नाव में दबंग खनन माफिया मुख्यमन्त्री को खुला चैलेंज देते हुए खुलेआम गंगा की छाती चीरकर अवैध बालू खनन कर रहे है यही नही एन जी टी के आदेशों को दरकिनार करते हुए प्रतिबंधित पोकलैंड मशीन से बीच धारा में खनन करके गंगा को छलनी कर रहे है वही बरसात का मौसम पास आता देख खनन माफियाओं ने अवैध खनन का काम तेज़ कर दिया है और हज़ारो टन बालू सुरक्षित स्थानों पर डंप कर रहे है वही इस पूरे मामले पर जिले के अधिकारी जहां चुप्पी साधे है वही यू पी विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही की बात कही है







Body:उन्नाव के सफीपुर विधानसभा क्षेत्र में इस समय अवैध बालू खनन का काम जोरो पर चल रहा है गंगा नदी की बीच धारा में इस समय पोकलैंड मशीन की गर्जना से जहां गंगा की छाती छलनी हो रही है वही खनन माफिया दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे में भी बालू का अवैध खनन कर रहे है रोजाना सैकड़ो ट्रक बालू गंगा से निकाली जा रही है आइए अब आपको बताते की ये खनन माफिया किस तरह इस अवैध कारोबार को अंजाम देते है दरहसल ये खनन माफिया खनन विभाग से गंगा के किनारे किसानों के खेतों से बालू हटाने के नाम पर परमिशन कराते है लेकिन खेतो से बालू हटाने की जगह ये खनन माफिया दिन रात गंगा की छाती को चीरकर बालू का अवैध खनन जारी रखते है अब तक लाखों घन मीटर बालू निकाल चुके है क्योंकि बरसात का समय करीब है ऐसे में इन खनन माफियाओं ने मशीनों की संख्या बढ़ाकर खनन का काम तेज़ कर दिया है क्योंकि बरसात में गंगा में पानी बढ़ते ही इनके सारे गुनाह पानी मे बह जायेगे यही नही बरसात के ठीक पहले बालू का अवैध खनन तेज़ी से करके खनन माफियाओं ने हज़ारो ट्रक बालू को सुरक्षित स्थानों पर डंप भी करवा दिया है ताकि बरसात में खनन बंद होने पर बालू को ऊंचे दामो पर बेचा जा सके।



Conclusion:वही इस पूरे मामले पर जहां खनन माफियाओं की इस दबंगई के आगे जिले के अधिकारियों ने चुप्पी साधकर मौन स्वीकृत दे रखी है वही एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे यू पी विधानसभा अध्यक्ष खनन के इस काले कारोबार पर उचित कार्यवाही का भरोसा जरूर दिलवा रहे है।

बाईट--हृदय नारायण दीक्षित (यू पी विधानसभा अध्यक्ष)
ptc reporter unnao

वीरेंद्र यादव
उन्नाव
मो-9839757000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.