उन्नाव: यूपी में महिलाओं के प्रति अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. उन्नाव में मामूली विवाद के चलते एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी को मौत की नींद सुला दिया. हत्यारा पति घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. हत्या के वक्त घर पर मौजूद बच्चा छत पर सो रहा था लेकिन उसे हत्या की भनक तक नहीं लगी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पति ही बना पत्नी का हत्यारा...
- उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के भदनाग गांव में हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.
- पति शिवाकांत और उसकी पत्नी सन्नो में अक्सर विवाद होता रहता था और बीती रात भी शिवकांत और सन्नो में विवाद हो गया.
- विवाद इतना बढ़ गया कि सिरफिरे ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.
- मृतका के बेटे ने बताया कि हत्या के वक्त वह छत पर सो रहा था लेकिन उसे मां की मौत की भनक तक नहीं लगी.
- पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्यारे पति पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.