ETV Bharat / state

शोर मचाने से गिरती है सदन की गरिमा: हृदय नारायण दीक्षित

उन्नाव में आज यूपी विधासभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष से सदन की मर्यादा बनाए रखने की अपील की.

सांकेतिक इमेज
सांकेतिक इमेज
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 5:37 PM IST

उन्नाव: जनपद में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने यूपी विधानसभा के सदस्यों से सत्र के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा में विपक्ष के सदस्यों से अपील है कि उन्हें जो भी कहना है वो विधानसभा के अंदर विनम्रता से कहें. जुलूस निकालना हो तो सड़क पर जाएं. विधानसभा में अपनी बात शालीनता, विनम्रता और प्रामाणिकता के साथ कहें.

हृदय नारायण दीक्षित.

विधानसभा में सत्र के दौरान आक्रामकता न दिखाएं. विधानसभा के अंदर सारी चीजें आएं और उन पर बहस हो. शोर मचाने और चिल्लाने से सदन की गरिमा गिरती है. जो मुद्दे होते हैं, उन पर बहस नहीं हो पाती है. उन्होंने कहा कि हमारी अपील है कि सभी सदस्य चर्चा में हिस्सा लें. साथ ही सदन में अनुशासन बनाए रखें. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि विधानसभा बजट की तारीख अभी तय नहीं है.

बजट संसदीय व्यवस्था का सुंदर पहलू होता है. बजट के माध्यम से विकास की रेखा खींची जाती है. इस बार का बजट भी जन कल्याणकारी होगा, ऐसी आशा है. सीएम ने राज्य के युवाओं को नि:शुल्क सिविल सेवा परीक्षा तैयारी का तोहफा दिया है, जो किसी भी राज्य ने नहीं दिया है. आगामी विधानसभा बजट में कुछ नया होगा, ऐसी उम्मीद है. जल्द ही बजट की तारीख आ जाएगी.

उन्नाव: जनपद में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने यूपी विधानसभा के सदस्यों से सत्र के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा में विपक्ष के सदस्यों से अपील है कि उन्हें जो भी कहना है वो विधानसभा के अंदर विनम्रता से कहें. जुलूस निकालना हो तो सड़क पर जाएं. विधानसभा में अपनी बात शालीनता, विनम्रता और प्रामाणिकता के साथ कहें.

हृदय नारायण दीक्षित.

विधानसभा में सत्र के दौरान आक्रामकता न दिखाएं. विधानसभा के अंदर सारी चीजें आएं और उन पर बहस हो. शोर मचाने और चिल्लाने से सदन की गरिमा गिरती है. जो मुद्दे होते हैं, उन पर बहस नहीं हो पाती है. उन्होंने कहा कि हमारी अपील है कि सभी सदस्य चर्चा में हिस्सा लें. साथ ही सदन में अनुशासन बनाए रखें. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि विधानसभा बजट की तारीख अभी तय नहीं है.

बजट संसदीय व्यवस्था का सुंदर पहलू होता है. बजट के माध्यम से विकास की रेखा खींची जाती है. इस बार का बजट भी जन कल्याणकारी होगा, ऐसी आशा है. सीएम ने राज्य के युवाओं को नि:शुल्क सिविल सेवा परीक्षा तैयारी का तोहफा दिया है, जो किसी भी राज्य ने नहीं दिया है. आगामी विधानसभा बजट में कुछ नया होगा, ऐसी उम्मीद है. जल्द ही बजट की तारीख आ जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.