उन्नावः गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में एक मोहल्ले में रहने वाली नाबालिग किशोरी के साथ युवक निकाह करने के लिए मंगलवार आधी रात को मस्जिद पहुंच गया. किशोरी और युवक दोनों हिंदू थे, जिसके चलते मौलाना ने निकाह कराने से मना कर दिया. युवक के दबाव बनाने पर मौलाना निकाह पढ़ा रहे थे, तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी को हिरासत में ले लिया. वहीं, नाबालिग हिंदू लड़की की शादी की सूचना पर हिंदू संगठन के लोग भी थाने में एकत्रित हो गए.
गंगाघाट कोतवाली पुलिस के मुताबिक गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली किशोरी (14) को युवक (35) ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. युवक ने उससे निकाह करने के लिए मंगलवार देर रात गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के राजधानी मार्ग सब्जी मंडी स्थित जामा मस्जिद पहुंचा. यहां मौजूद मौलाना शमीम से युवक ने निकाह कराने की बात कही. जिस पर मौलाना ने उनसे पूछताछ की. तो युवक ने मौलान को बताया कि वह और लड़की दोनो दोनों हिंदू हैं. इस पर मौलाना ने निकाह कराने से मना कर दिया.
गंगाघाट कोतवाली पुलिस के अनुसार इसके बाद युवक ने मौलाना पर दबाव डालते हुए निकाह न कराने की जगह निकाह पढ़ाने की बात कही. जिस पर मौलाना निकाह पढ़ाने लगा. इसी दौरान क्षेत्र के रहने वाले कुछ लोग मस्जिद पहुंच गए और किशोरी के परिजन भी आ गए. निकाह पढ़ने की जानकारी पर लोगों ने जमकर हंगामा काटा. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
पढ़ेंः मामा ने नाबालिग भांजी के साथ किया रेप का प्रयास, अब मदद के लिए लगा रही थाने के चक्कर
सूत्रों की माने तो नाबालिग की परवरिश कर रही मुस्लिम महिला द्वारा लड़की को बेचे जाने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, लड़की के पिता की तरफ से मुस्लिम महिला और एक मुस्लिम व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप