उन्नाव: सुबह और शाम की सर्दी की ठिठुरन भले ही लोगों को परेशान कर रही हो और उससे बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हो, लेकिन जिले में लापरवाह अधिकारियों और कार्यदायी संस्था की मनमानी की वजह से एक लाख से अधिक छात्र ठंड में ठिठुरने को मज़बूर हैं. शासन के आदेश के बावजूद भी अभी तक प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में छात्रों को स्वेटर नहीं वितरित किया गया है, जिसकी वजह से छात्र बिना स्वेटर ही ठिठुरते हुए विद्यालय आने को मजबूर हैं. वहीं ठंड से बेहाल कुछ छात्र पिछले साल के पुराने स्वेटर पहन कर आ रहे हैं.
छात्रों को नहीं मिल सके हैं अभी तक स्वेटर
उन्नाव में प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में कुल 2 लाख 60 हज़ार 249 छात्र पढ़ रहे हैं और हर बार की तरह इस साल भी ठंड से निपटने के लिए शासन ने 17 नवम्बर तक सभी छात्रों को स्वेटर वितरण के आदेश दिए थे, लेकिन लापरवाह अधिकारियों और कार्यदायी संस्था की मनमानी के चलते तय समय में छात्रों को स्वेटर नहीं मिल सका है, जिसके बाद शासन ने स्वेटर वितरण की तारीख 30 नवम्बर कर दी, लेकिन एक बार फिर बेलगाम अधिकारियों और कार्यदायी संस्था की लापरवाही की वजह से अभी तक सभी छात्रों को स्वेटर नहीं मिल सका है. जिसका खामियाजा छात्रों को उठाना पड़ रहा है. छात्र पिछली साल मिले स्वेटर को पहनने को मजबूर हैं.
पढ़ें: डीएम की क्लास में शिक्षिका हुई फेल, नहीं पढ़ सकी अंग्रेजी की किताब
ये बोले बीएसए प्रदीप पांडेय
जिले में स्वेटर वितरण करने का कुल लक्ष्य 2 लाख 60 हज़ार 249 है. जिसमें अभी तक 1 लाख 14 हज़ार छात्रों को स्वेटर मिल चुके हैं. बाकी बचे हुए स्वेटर की तिथि शासन ने 17 नबंवर की थी जो बढ़ाकर अब 30 नबंवर कर दी गई है.