ETV Bharat / state

विकास दुबे एनकाउंटर: हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने की CBI जांच की मांग - general secretary rajesh mani tripathi

गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर मामले में हिंदू संगठन ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी ने मामले के सीबीआई जांच की मांग की है.

विकस दुबे एनकाउन्टर में सीबीआई जांच की मांग
विकस दुबे एनकाउन्टर में सीबीआई जांच की मांग
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 3:06 PM IST

कानपुर: गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर हिंदू संगठन ने आक्रोश जताया है. हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि कानपुर में पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या और फिर नाटकीय ढंग से गैंगस्टर विकास दुबे की हत्या सरकार के इशारे पर की गई है. राष्ट्रीय महासचिव ने एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग की है.

गुरुवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर से हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी हुई. शुक्रवार सुबह विकास दुबे को यूपी के कानपुर लाया जा रहा था, तभी STF से मुठभेड़ के दौरान विकास दुबे का एनकाउंटर कर दिया गया.

इस एनकाउंटर को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है. हिंदू समाज पार्टी ने बीजेपी सरकार पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी ने बीजेपी सरकार पर साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है.

राष्ट्रीय महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या निश्चित तौर पर बहुत बड़ी साजिश है. साजिश को छुपाने के लिए ही सरकार सब कर रही है. गैंगस्टर विकास दुबे को उसकी करनी की सजा मिल गई है, लेकिन भाजपा सरकार के इशारे पर विकास दुबे की हत्या कराई गई है. 8 पुलिसकर्मियों की हत्या में भी कहीं न कहीं भाजपा सरकार का मंत्री या नेता निश्चित तौर पर शामिल है. विकास दुबे और भाजपा के लोगों के संबंध सभी लोग जानते हैं.

हिंदू संगठन ने इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की है. इसमें शामिल सभी लोगों की सीबीआई जांच कराई जाए. राजेश मणि ने कहा कि वह इसके लिए राष्ट्रपति और गर्वनर को भी पत्र लिखेंगे. साथ ही जरूरत पड़ी तो धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा.

कानपुर: गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर हिंदू संगठन ने आक्रोश जताया है. हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि कानपुर में पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या और फिर नाटकीय ढंग से गैंगस्टर विकास दुबे की हत्या सरकार के इशारे पर की गई है. राष्ट्रीय महासचिव ने एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग की है.

गुरुवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर से हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी हुई. शुक्रवार सुबह विकास दुबे को यूपी के कानपुर लाया जा रहा था, तभी STF से मुठभेड़ के दौरान विकास दुबे का एनकाउंटर कर दिया गया.

इस एनकाउंटर को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है. हिंदू समाज पार्टी ने बीजेपी सरकार पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी ने बीजेपी सरकार पर साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है.

राष्ट्रीय महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या निश्चित तौर पर बहुत बड़ी साजिश है. साजिश को छुपाने के लिए ही सरकार सब कर रही है. गैंगस्टर विकास दुबे को उसकी करनी की सजा मिल गई है, लेकिन भाजपा सरकार के इशारे पर विकास दुबे की हत्या कराई गई है. 8 पुलिसकर्मियों की हत्या में भी कहीं न कहीं भाजपा सरकार का मंत्री या नेता निश्चित तौर पर शामिल है. विकास दुबे और भाजपा के लोगों के संबंध सभी लोग जानते हैं.

हिंदू संगठन ने इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की है. इसमें शामिल सभी लोगों की सीबीआई जांच कराई जाए. राजेश मणि ने कहा कि वह इसके लिए राष्ट्रपति और गर्वनर को भी पत्र लिखेंगे. साथ ही जरूरत पड़ी तो धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.