ETV Bharat / state

उन्नाव मामला: FSL का डॉग पहुंचा परचून की दुकान, टीम ने लिए सैम्पल

यूपी के उन्नाव में हुई घटना के खुलासे के लिए जांच लगातार जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने गांव की एक दुकान से बिक्री से बचे हुए 8 पैकेट टेढ़े-मेढ़े चिप्स को सैम्पल के लिए जांच हेतु भेजा. गौरतलब है कि इस दुकान से तीनों पीड़िताओं में से दो ने घटना वाले दिन ही चिप्स खरीदे थे.

FSL का डॉग पहुंचा परचून की दुकान
FSL का डॉग पहुंचा परचून की दुकान
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 5:02 PM IST

उन्नाव: जिले के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में खेत मे अचेत मिली तीन लड़कियों में दो लड़कियों की मौत की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई है. इस मामले में जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (Forensic Science Laboratory) की टीम गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंची थी. जांच के दौरान FSL की टीम का डॉग घटनास्थल से गांव में स्थित एक परचून की दुकान पर जा पहुंचा. डॉग के पहुंचने पर FSL की टीम ने दुकान पर जाकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पता चला कि घटना वाले दिन दो लड़कियों ने उनकी दुकान से टेढ़े-मेढ़े चिप्स 3 बजे शाम को खरीदे थे. उसी दिन देर शाम को तीन लड़कियां खेत मे संदिग्ध अवस्था मे मिलीं थीं. शक के आधार पर FSL की टीम ने बिक्री से बचे हुए 8 पैकेट टेढ़े-मेढ़े चिप्स को सैम्पल के लिए जांच हेतु भेजा.

जानकारी देते दुकानदार शाबिर.
दुकान पर पहुंचा डॉग
उन्होंने बताया कि जांच के लिए आई फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम का डॉग उनके घर पर आकर रुका. जिसके बाद टीम के सदस्यों ने उनसे पूछताछ की. इस दौरान टीम ने बिक्री से बचे 8 टेढ़े मेढ़े के पैकेट सैम्पल हेतु लेकर प्रयोगशाला भेज दिए हैं.


24 चिप्स में से बचे 8 चिप्सों को टीम ले गयी अपने साथ

बबुरहा गांव के रहने वाले शाबिर एक परचून की दुकान चलाते हैं. दुकानदार शाबिर ने बताया कि कल उनके घर एक डॉग आया था, जिसके साथ कई लोग भी थे.शाबिर ने बताया कि डॉग के साथ आए लोगों ने उससे पूछा कि उन लड़कियों ने उससे कोई सामान खरीदा था.इस पर उसने बताया कि तीनों पीड़िताओं में से दो ने उसकी दुकान से रोज की भांति दो चिप्स के पैकेट खरीदे थे. जिसके बाद टीम बिक्री से बचे टेढ़े मेढ़े के 8 पैकेट अपने साथ ले गई.


घटना वाले दिन दुकान से खरीदे थे टेढ़े मेढ़े चिप्स
दुकानदार शाबिर की मानें तो घटना वाले दिन दो लड़कियों ने 3 बजे उनकी दुकान से टेढ़े मेढ़े के पैकेट खरीदे थे. उसी दिन देर शाम को तीन लड़कियां खेत मे संदिग्ध अवस्था मे मिलीं थीं. शाबिर ने बताया कि जिन लड़कियों ने उसके यहां से चिप्स खरीदे थे, उनमें से एक अस्पताल में भर्ती है जबकि एक की मौत हो चुकी है.

उन्नाव: जिले के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में खेत मे अचेत मिली तीन लड़कियों में दो लड़कियों की मौत की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई है. इस मामले में जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (Forensic Science Laboratory) की टीम गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंची थी. जांच के दौरान FSL की टीम का डॉग घटनास्थल से गांव में स्थित एक परचून की दुकान पर जा पहुंचा. डॉग के पहुंचने पर FSL की टीम ने दुकान पर जाकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पता चला कि घटना वाले दिन दो लड़कियों ने उनकी दुकान से टेढ़े-मेढ़े चिप्स 3 बजे शाम को खरीदे थे. उसी दिन देर शाम को तीन लड़कियां खेत मे संदिग्ध अवस्था मे मिलीं थीं. शक के आधार पर FSL की टीम ने बिक्री से बचे हुए 8 पैकेट टेढ़े-मेढ़े चिप्स को सैम्पल के लिए जांच हेतु भेजा.

जानकारी देते दुकानदार शाबिर.
दुकान पर पहुंचा डॉग
उन्होंने बताया कि जांच के लिए आई फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम का डॉग उनके घर पर आकर रुका. जिसके बाद टीम के सदस्यों ने उनसे पूछताछ की. इस दौरान टीम ने बिक्री से बचे 8 टेढ़े मेढ़े के पैकेट सैम्पल हेतु लेकर प्रयोगशाला भेज दिए हैं.


24 चिप्स में से बचे 8 चिप्सों को टीम ले गयी अपने साथ

बबुरहा गांव के रहने वाले शाबिर एक परचून की दुकान चलाते हैं. दुकानदार शाबिर ने बताया कि कल उनके घर एक डॉग आया था, जिसके साथ कई लोग भी थे.शाबिर ने बताया कि डॉग के साथ आए लोगों ने उससे पूछा कि उन लड़कियों ने उससे कोई सामान खरीदा था.इस पर उसने बताया कि तीनों पीड़िताओं में से दो ने उसकी दुकान से रोज की भांति दो चिप्स के पैकेट खरीदे थे. जिसके बाद टीम बिक्री से बचे टेढ़े मेढ़े के 8 पैकेट अपने साथ ले गई.


घटना वाले दिन दुकान से खरीदे थे टेढ़े मेढ़े चिप्स
दुकानदार शाबिर की मानें तो घटना वाले दिन दो लड़कियों ने 3 बजे उनकी दुकान से टेढ़े मेढ़े के पैकेट खरीदे थे. उसी दिन देर शाम को तीन लड़कियां खेत मे संदिग्ध अवस्था मे मिलीं थीं. शाबिर ने बताया कि जिन लड़कियों ने उसके यहां से चिप्स खरीदे थे, उनमें से एक अस्पताल में भर्ती है जबकि एक की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.