उन्नाव: जिले के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में खेत मे अचेत मिली तीन लड़कियों में दो लड़कियों की मौत की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई है. इस मामले में जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (Forensic Science Laboratory) की टीम गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंची थी. जांच के दौरान FSL की टीम का डॉग घटनास्थल से गांव में स्थित एक परचून की दुकान पर जा पहुंचा. डॉग के पहुंचने पर FSL की टीम ने दुकान पर जाकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पता चला कि घटना वाले दिन दो लड़कियों ने उनकी दुकान से टेढ़े-मेढ़े चिप्स 3 बजे शाम को खरीदे थे. उसी दिन देर शाम को तीन लड़कियां खेत मे संदिग्ध अवस्था मे मिलीं थीं. शक के आधार पर FSL की टीम ने बिक्री से बचे हुए 8 पैकेट टेढ़े-मेढ़े चिप्स को सैम्पल के लिए जांच हेतु भेजा.
24 चिप्स में से बचे 8 चिप्सों को टीम ले गयी अपने साथ
बबुरहा गांव के रहने वाले शाबिर एक परचून की दुकान चलाते हैं. दुकानदार शाबिर ने बताया कि कल उनके घर एक डॉग आया था, जिसके साथ कई लोग भी थे.शाबिर ने बताया कि डॉग के साथ आए लोगों ने उससे पूछा कि उन लड़कियों ने उससे कोई सामान खरीदा था.इस पर उसने बताया कि तीनों पीड़िताओं में से दो ने उसकी दुकान से रोज की भांति दो चिप्स के पैकेट खरीदे थे. जिसके बाद टीम बिक्री से बचे टेढ़े मेढ़े के 8 पैकेट अपने साथ ले गई.
घटना वाले दिन दुकान से खरीदे थे टेढ़े मेढ़े चिप्स
दुकानदार शाबिर की मानें तो घटना वाले दिन दो लड़कियों ने 3 बजे उनकी दुकान से टेढ़े मेढ़े के पैकेट खरीदे थे. उसी दिन देर शाम को तीन लड़कियां खेत मे संदिग्ध अवस्था मे मिलीं थीं. शाबिर ने बताया कि जिन लड़कियों ने उसके यहां से चिप्स खरीदे थे, उनमें से एक अस्पताल में भर्ती है जबकि एक की मौत हो चुकी है.