ETV Bharat / state

उन्नावः डीएम को ड्यूटी से नदारद मिले 5 डॉक्टर, रोका गया वेतन - गंगाघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

यूपी के उन्नाव जिले में डीएम ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगाघाट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वहां पर कई अव्यवस्थाएं मिलीं. वहीं पांच चिकित्सक और एक सफाईकर्मी बिना सूचना अनुपस्थित मिला, जिस पर डीएम ने वेतन रोकने के निर्देश दिए.

etv bharat
डीएम का औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 10:56 PM IST

उन्नावः जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने शुक्रवार को शुक्लागंज ठाकुरखेड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगाघाट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएचसी में पांच डॉक्टर और एक सफाईकर्मी नदारद मिले. जिस पर डीएम ने नाराजगी जतायी. इस मामले में डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये. वहीं डीएम ने अनुपस्थित पाये गये डाक्टरों और चतुर्थ श्रेणी कर्मी का वेतन रोकने के निर्देश दिये.


कर्मचारी मिले अनुपस्थित
डीएम ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आये मरीजों की संख्या 20 जून को 04, 22 जून को 07, 23 जून को 08, 24 जून को 06, 25 जून को 04, 26 जून को 08 थी. निरीक्षण के दौरान 5 डॉक्टर अनुपस्थित पाये गये. उन्होंने ओपीडी में चिकित्सक कक्ष को देखा, जिसमें साफ-सफाई का अभाव था. दवाओं के रख-रखाव की स्थिति ठीक नहीं पायी गयी. सफाई कर्मी भी अनुपस्थित मिला. डीएम ने सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.

कोविड 19 को लेकर व्यस्था लचर
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया था कि हर सीएचसी/ पीएचसी में कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाते हुये लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बैनर आदि लगवायें. यहां भी ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जिलाधिकारी ने शौचालय आदि साफ न होने पर नाराजगी जतायी. डीएम को बताया गया कि सफाई कर्मी रोज नहीं आता है. वहां दवाइयों का रख-रखाव भी सही नहीं पाया गया.

सुरक्षा के लिए थाने को निर्देश
जिलाधिकारी ने वहां पर बने स्टाॅफ के आवास की जानकारी हासिल की, उन्हें बताया गया कि यहां पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. जिलाधिकारी ने सम्बन्धित थाने को निर्देश दिये कि आवासों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाये ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो.

उन्नावः जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने शुक्रवार को शुक्लागंज ठाकुरखेड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगाघाट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएचसी में पांच डॉक्टर और एक सफाईकर्मी नदारद मिले. जिस पर डीएम ने नाराजगी जतायी. इस मामले में डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये. वहीं डीएम ने अनुपस्थित पाये गये डाक्टरों और चतुर्थ श्रेणी कर्मी का वेतन रोकने के निर्देश दिये.


कर्मचारी मिले अनुपस्थित
डीएम ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आये मरीजों की संख्या 20 जून को 04, 22 जून को 07, 23 जून को 08, 24 जून को 06, 25 जून को 04, 26 जून को 08 थी. निरीक्षण के दौरान 5 डॉक्टर अनुपस्थित पाये गये. उन्होंने ओपीडी में चिकित्सक कक्ष को देखा, जिसमें साफ-सफाई का अभाव था. दवाओं के रख-रखाव की स्थिति ठीक नहीं पायी गयी. सफाई कर्मी भी अनुपस्थित मिला. डीएम ने सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.

कोविड 19 को लेकर व्यस्था लचर
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया था कि हर सीएचसी/ पीएचसी में कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाते हुये लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बैनर आदि लगवायें. यहां भी ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जिलाधिकारी ने शौचालय आदि साफ न होने पर नाराजगी जतायी. डीएम को बताया गया कि सफाई कर्मी रोज नहीं आता है. वहां दवाइयों का रख-रखाव भी सही नहीं पाया गया.

सुरक्षा के लिए थाने को निर्देश
जिलाधिकारी ने वहां पर बने स्टाॅफ के आवास की जानकारी हासिल की, उन्हें बताया गया कि यहां पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. जिलाधिकारी ने सम्बन्धित थाने को निर्देश दिये कि आवासों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाये ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.