उन्नावः जिले के दही थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई. अज्ञात कारणों से लगी आग से काफी देर तक ऊंची-ऊंची लपटें उठती रहीं. हादसे की सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची. लेकिन, मंगलवार सुबह तक भी आग पर काबू नहीं पा सकी. वहीं, सदर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी ओवरब्रिज पर एक ट्रक धूं-धूं कर जल गयी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने ट्रक में लगी आग को बुझाया. इस दौरान कचहरी ओवर ब्रिज पर काफी देर तक आवागमन बाधित रहा.
घोड़े की आस्तीन बनाने वाली फैक्ट्री में आगः दही थाना के औद्योगिक क्षेत्र में घोड़े की आस्तीन बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार रात करीब 2 बजे अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां पहुंची. फायर ब्रिगेड के अनुसार, मगंलवार की सुबह तक भी आग पर काबू नहीं पा जा सका था. अभी तक आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है, जबकि आग से लाखों रुपये के नुकसान की बात सामने आ रही है.
बता दें कि उन्नाव के औद्योगिक क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां संचालित होती हैं. इसमें तरह-तरह के उत्पादों का निर्माण होता था. फैक्ट्री में लगी आग पर काबू न पाए जाने से आसपास स्थित फैक्ट्री मालिकों भी परेशान हो गए कि कहीं उनकी भी फैक्ट्री इस आग की चपेट में ना आ जाए. हालांकि दही थाना इंचार्ज अनुराग सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर 15 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है. जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.
गिट्टी लदे ट्रक में आगः सदर कोतवाली स्थित कचहरी ओवरब्रिज पर एक ट्रक गिट्टी लाद कर बांगरमऊ जा रहा था. ट्रक पुल पर चढ़ा ही था कि उसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई. चालक और क्लीनर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. इसके बाद उन्हें फायर ब्रिगेड को सूचना दी. हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंची, तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था.
ट्रक मालिक समीम ने बताया कि उसका ट्रक झांसी से गिट्टी लादकर बांगरमऊ जा रहा था. अज्ञात कारणों से ट्रक में आग लग गई. हालांकि, किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. वही, सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, ऐसे रखें अपना ख्याल