उन्नावः जिले की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जिसको लेकर आचार संहिता और कोविड-19 गाइडलाइंस के उल्लंघन पर कोतवाली पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा बांगरमऊ कस्बे स्थित सपा कार्यालय से 70 से 80 की संख्या में बिना परमिशन के निकाले गए जुलूस को लेकर दर्ज किया गया है.
बांगरमऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है, जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता घर-घर जाकर उनसे अपने समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार देर शाम समाजवादी पार्टी के कार्यालय से निकले कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसके पहले भी दर्ज हो चुके हैं मुकदमे
इस उपचुनाव में सबसे पहले बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर उपचुनाव के दौरान आचार संहिता व कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन न करने पर मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं दूसरा मुकदमा पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ताओं पर दर्ज किया था. वहीं अब तीसरा मुकदमा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर दर्ज किया गया है.
मीडिया से बातचीत के दौरान सीओ अंजनी कुमार राय ने बताया कि बुधवार देर शाम सपा कार्यालय से लगभग 70 से 80 की संख्या में कार्यकर्ता हाथों में झंडा-बैनर लेकर चूड़ी वाली गली में गए थे. इस जुलूस की कोई भी परमिशन नहीं थी, जिसके कारण इन सभी कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता का उल्लंघन और कोविड-19 का पालन न करने मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.