उन्नाव : हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ आगरा-एक्सप्रेस वे पर शाहपुर तोदा गांव के पास अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई. इस पर बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान बाइक पर बैठे 14 वर्षिय बेटे की मौत हो गई.
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ आगरा-एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह 8 बजे अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिसमें बाइक चालक धनंजय पांडेय निवासी A1 बी महावीर बिहार कंचनवाला (Mahaveer Bihar Kanchanwala) कसना जिला नॉर्थ वेस्ट दिल्ली अपने 14 वर्षीय बेटे नैतिक पांडेय के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर दोनों दिल्ली से बिहार एक शादी कार्यक्रम में जा रहे थे.
इसे भी पढ़ेंः अम्बेडकर नगर: बंद कमरे में धर्म-परिवर्तन, पुलिस ने दबिश मारकर महिला सहित तीन को दबोचा
तभी नींद आ जाने से शाहपुर तोदा गांव (Shahpur Toda Village) के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पे पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने आनन-फानन औरास स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान नैतिक पांडेय को मृत घोषित कर दिया. धनंजय पांडेय का इलाज चल रहा है.
यूपीडा कर्मियों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में इस्पेक्टर अखिलेश चंद्र पांडेय (Inspector Akhilesh Chandra Pandey) ने बताया कि पिता-पुत्र एक ही बाइक से सवार होकर बिहार मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे थे. बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने पर पुत्र की मौत हो गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप