उन्नाव : जिले में नहर विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर नहर विभाग की लापरवाही का खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है. दरअसल उन्नाव में नहरों और माइनरों में सफाई के नाम पर जिमेदारो ने खूब खेल खेला. कहीं सफाई के नाम पर घास फूस काटकर खानापूर्ति ही हुई तो कहीं माइनरों में सफाई ही नहीं की गई. जिसका खामियाजा अब फसल की सिंचाई के समय किसानों को भुगतना पड़ रहा है. खेतों में पानी न पहुंचने से आस-पास के गांवों के करीब 50 किसान खुद ही अपने हाथों में फावड़ा लेकर सफाई में लग गए.
नहर विभाग की लापरवाही : खुद ही सफाई करने नहर में उतरे किसान - नहर विभाग की लापरवाही
उन्नाव में नहर विभाग की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. खेतों में पानी न पहुंचने से आस-पास के गांवों के करीब 50 किसान खुद ही अपने हाथों में फावड़ा लेकर नहर की सफाई करने में जुट गए.
![नहर विभाग की लापरवाही : खुद ही सफाई करने नहर में उतरे किसान उत्तर प्रदेश समाचार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12881020-994-12881020-1629966644841.jpg?imwidth=3840)
उन्नाव : जिले में नहर विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर नहर विभाग की लापरवाही का खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है. दरअसल उन्नाव में नहरों और माइनरों में सफाई के नाम पर जिमेदारो ने खूब खेल खेला. कहीं सफाई के नाम पर घास फूस काटकर खानापूर्ति ही हुई तो कहीं माइनरों में सफाई ही नहीं की गई. जिसका खामियाजा अब फसल की सिंचाई के समय किसानों को भुगतना पड़ रहा है. खेतों में पानी न पहुंचने से आस-पास के गांवों के करीब 50 किसान खुद ही अपने हाथों में फावड़ा लेकर सफाई में लग गए.