उन्नाव: ट्रांस गंगा सिटी में जिस भूमि के अधिग्रहण के लिए 16 नवंबर को पुलिस ने लाठीचार्ज किया, दरअसल उस जमीन के पैसे अभी तक किसानों को नहीं मिले हैं. यूपीएसआईडीसी और प्राशसन की ओर से किसानों को मुआवजा दिए जाने के तमाम दावे खोखले नजर आ रहे हैं. मुआवजे के लिए जो चेक किसानों को दिए गए थे, वो आज तक क्लियर नहीं हो पाए. सैकड़ों किसान आज भी मुआवजा क्लियर कराने को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं.
ट्रांस गंगा सिटी में भूमि अधिग्रहण के लिए यूपीएसआईडीसी और अधिकारियों की ओर से किसानों को दिए चेक अभी तक क्लियर नहीं हुआ. जिस जमीन के अधिग्रहण के लिए यूपीएसआईडीसी ने किसानों को चेक दिया था, उसमें से करीब सौ किसानों का चेक आज तक क्लीयर नहीं हुए हैं. इसी को लेकर किसान लगातार जमीन पर यूपीएसआईडीसी के कब्जे का विरोध भी कर रहे थे, लेकिन किसानों की आवाज को पुलिस की लाठियों से दबा दिया गया.
इसे भी पढ़ें- होमगार्ड वेतन घोटाला: मेरठ और अलीगढ़ के डिवीजन कमांडेंट को किया गया निलंबित
शंकरपुर गांव के रहने वाले ग्रामीण आज भी 2015 में दिए गए मुआवजे का चेक लेकर घूम रहे हैं, जिसका भुगतान आज तक नहीं हुआ है. किसानों की मानें तो लगभग सौ से ज्यादा किसानों का चेक इसी तरह बाउंस हो गया है, लेकिन कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है. वहीं इसका विरोध करने पर उल्टा लाठियों से चुप करा दिया गया. वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी किसानों को ही गलत ठहराने में जुटे हैं.