ETV Bharat / state

उन्नाव में 31 जुलाई तक किसान एकमुश्त समाधान योजना का ले सकते हैं लाभ - एकमुश्त अदायगी योजना

उन्नाव जिले के किसान एकमुश्त समाधान योजना का लाभ अब 31 जुलाई 2020 तक ले सकते हैं. इसके तहत KCC पर लिए गए ऋण को बहुत कम ब्याज देकर जमा किया जा सकता है. डीएम ने जिले के किसानों से अपील की है कि एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं.

dm meeting
डीएम की बैठक
author img

By

Published : May 29, 2020, 11:17 PM IST

उन्नावः जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि कृषि भूमि के विकास और किसानों को मूलभूत इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड द्वारा कृषकों को दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराया जाता है. जनपद उन्नाव में इन सभी बैंकों की 05 शाखाएं जो कि उन्नाव (सदर), हसनगंज, पुरवा, सफीपुर, पाटन में स्थित है, द्वारा ऋण वितरण का कार्य किया जाता है. उन्होंने किसानों से आह्वान किया है कि लिए गए ऋण का भुगतान 31 जुलाई 2020 तक करके एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं.

इस तरह मिलेगा लाभ
सहायक आयुक्त विजय प्रकाश वर्मा ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत तीन श्रेणियों में किसानों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. जिनमें श्रेणी-1 के अंतर्गत यदि किसान का 31 मार्च 1997 से पूर्व का ऋण बकाया है तो मूलधन एवं उस पर मात्र 10 प्रतिशत ब्याज अदा करना होगा. श्रेणी-2 के अंतर्गत यदि कृषक द्वारा 01 अप्रैल 1997 से 31 मार्च 2007 के मध्य ऋण लिया गया है तो उसे मूलधन एवं उस पर मूलधन के बराबर ब्याज तथा 10 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज देकर ऋण जमा किया जा सकता है. श्रेणी-3 के अंतर्गत ऐसे कृषक जिनके द्वारा 01 अप्रैल 2007 से 31 मार्च 2012 के मध्य का लिया गया है किन्तु जिसे उनके द्वारा पूर्व में अदा नहीं किया गया, उस पर मूलधन एवं वाजिब ब्याज पर 35 प्रतिशत छूट दी जाएगी.

31 जुलाई अंतिम तारीख
सहायक आयुक्त ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना में श्रेणी-1 के अंतर्गत 22, श्रेणी-2 के अंतर्गत 178 और श्रेणी-3 के अंतर्गत 491 कृषक हैं, जिन पर कुल मूलधन 306.19 लाख रूपए लगा है और योजनान्तर्गत देय ब्याज केवल 514.15 लाख बनता है. समझौते के अंतर्गत दी जाने वाली छूट लगभग 327.32 लाख रूपए है. उन्होंने किसानों से आह्वान किया है ,कि लिए गए ऋण का भुगतान 31 जुलाई 2020 तक करके एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं.

उन्नावः जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि कृषि भूमि के विकास और किसानों को मूलभूत इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड द्वारा कृषकों को दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराया जाता है. जनपद उन्नाव में इन सभी बैंकों की 05 शाखाएं जो कि उन्नाव (सदर), हसनगंज, पुरवा, सफीपुर, पाटन में स्थित है, द्वारा ऋण वितरण का कार्य किया जाता है. उन्होंने किसानों से आह्वान किया है कि लिए गए ऋण का भुगतान 31 जुलाई 2020 तक करके एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं.

इस तरह मिलेगा लाभ
सहायक आयुक्त विजय प्रकाश वर्मा ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत तीन श्रेणियों में किसानों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. जिनमें श्रेणी-1 के अंतर्गत यदि किसान का 31 मार्च 1997 से पूर्व का ऋण बकाया है तो मूलधन एवं उस पर मात्र 10 प्रतिशत ब्याज अदा करना होगा. श्रेणी-2 के अंतर्गत यदि कृषक द्वारा 01 अप्रैल 1997 से 31 मार्च 2007 के मध्य ऋण लिया गया है तो उसे मूलधन एवं उस पर मूलधन के बराबर ब्याज तथा 10 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज देकर ऋण जमा किया जा सकता है. श्रेणी-3 के अंतर्गत ऐसे कृषक जिनके द्वारा 01 अप्रैल 2007 से 31 मार्च 2012 के मध्य का लिया गया है किन्तु जिसे उनके द्वारा पूर्व में अदा नहीं किया गया, उस पर मूलधन एवं वाजिब ब्याज पर 35 प्रतिशत छूट दी जाएगी.

31 जुलाई अंतिम तारीख
सहायक आयुक्त ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना में श्रेणी-1 के अंतर्गत 22, श्रेणी-2 के अंतर्गत 178 और श्रेणी-3 के अंतर्गत 491 कृषक हैं, जिन पर कुल मूलधन 306.19 लाख रूपए लगा है और योजनान्तर्गत देय ब्याज केवल 514.15 लाख बनता है. समझौते के अंतर्गत दी जाने वाली छूट लगभग 327.32 लाख रूपए है. उन्होंने किसानों से आह्वान किया है ,कि लिए गए ऋण का भुगतान 31 जुलाई 2020 तक करके एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.