उन्नाव: अचलगंज थाना क्षेत्र में तारगांव-बडौरा मार्ग पर शनिवार सुबह दूध डेयरी पिकअप व मोटरसाइकिल में आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दूध डेयरी पिकअप चालक मौके से गाड़ी छोड़ फरार हो गया.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आसपास के ग्रामीणों ने नेवरना व दरोगाखेड़ा चौकी पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर नेवरना चौकी प्रभारी सुरसरि शुक्ला व दरोगा खेड़ा चौकी प्रभारी ओमकार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी.
मृतक के घर सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. घटनास्थल पर पहुंचे परिजन व ग्रामीण शव को देख फूट-फूटकर रोने लगे. मृतक के परिवार में पत्नी रामपति के अलावा तीन बच्चे हैं. पिता की मौत से परिवार में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं.
ये भी पढ़ें: उन्नाव: सड़क किनारे पड़ी मिली आयरन की गोलियां और सिरप, होगी जांच
ग्रामीणों के मुताबिक तेज रफ्तार के कारण इससे पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी है. वहीं मीडिया से बात करते हुए मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता नाना की मौत की सूचना पर मौसी को लेने उनके घर जा रहे थे, तभी अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.