उन्नाव: बीते दिनों एक युवक का शव गांव के ही रहने वाले एक पड़ोसी के घर में मिला था. साथ ही पड़ोसी की लड़की का भी शव उसी घर में मिला था. इसके बाद मृतक लड़के के परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनके बच्चे को पड़ोसी ने घर में बुलाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी है. वहीं लड़की को भी मार दिया है. पुलिस की ओर से कोई भी कार्रवाई न किए जाने पर बुधवार को मृतक लड़के के परिजनों ने अजगैन कोतवाली का घेराव किया और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया.
अजगैन कोतवाली क्षेत्र के उगरापुर कौड़िया गांव में प्रेमी-प्रेमिका का शव प्रेमिका के घर से बरामद हुआ. आशंका थी कि पहले युवक ने सुसाइड किया, इसके बाद उससे आहत होकर युवती ने भी सुसाइड कर लिया. वहीं मृतक युवती की मां का कहना है कि लड़का घर में घुसा था. वहीं लड़के के परिजनों ने लड़की के घर वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
इस मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई न किए जाने पर मृतक लड़के के परिजनों ने अजगैन कोतवाली का घेराव किया. मृतक की भाभी ने बताया कि उनके देवर की हत्या की गई है, लेकिन पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
वहीं हसनगंज सीओ राजकुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि परिजनों की तहरीर पर चार नामजद और दो अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. विवेचना में तथ्यों के संकलन के पश्चात, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.