उन्नाव: सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यालय में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया. 4 दिन पहले किसी ने कोरियर से चूरन वाले नोट सिटी मजिस्ट्रेट को लिफाफे में भेज दिए. सूत्रों के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति बड़ा सा लिफाफा लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यालय में पहुंचा. उसने खुद को कोरियर कर्मी बताया और लिफाफा कर्मचारी को थमा दिया. कर्मचारी सिटी मजिस्ट्रेट विजेता के पास पहुंचा. जब उन्होंने लिफाफा खोला तो उसमें दो हजार और 500 के चूरन वाले नोटों की गड्डियां निकलीं.
सूत्रों की माने तो सिटी मजिस्ट्रेट के नाम एक गोपनीय तरीके से उनके पेशकार को कोरियर रिसीव कराया गया, जिसमें ढाई लाख के नकली नोट निकले. इसे नीलू तिवारी पुत्र लालू प्रसाद तिवारी निवासी अकरमपुर थाना कोतवाली जिला उन्नाव द्वारा कोरियर किया गया था. उसके ऊपर 107/116 की कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई थी. जिसका मुकदमा नंबर 3928/22 है, जिसको पुलिस द्वारा थाना कोतवाली में पंजीकृत किया गया था.
यह भी पढ़ें: मनचले आशिक की चप्पलों से पिटाई का Video Viral
सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यालय में ढाई लाख के निजी मुचलके पर उसने अपनी जमानत कराई थी. जिसमें नीलू के अलावा उसके परिवार के 2 लोगों के नाम और थे. उसी ढाई लाख के मुचालके को लेकर उसने नकली नोट सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस में भिजवाए. उसने एक पत्र में अपने वकील के ऊपर आरोप लगाए हैं और उसमें नकली नोट और मुचालके का जिक्र भी किया है. सिटी मजिस्ट्रेट ने तुरंत जिलाधिकारी को पूरा मामला बताया. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि दोषी के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर ली गई है. जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.