ETV Bharat / state

नर्सिंगहोम जाने की जरूरत नहीं, डेंगू मरीजों को CHC-PHC में मिलेगा बेहतर इलाज- मंत्री एके शर्मा - उन्नाव में प्राइवेट नर्सिंग होम

प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Energy Minister AK Sharma) रविवार को उन्नाव की सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डेंगू के मरीजों से मुलाकात की.

Etv Bharat
मंत्री एके शर्मा
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 6:17 PM IST

उन्नाव: प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Energy Minister AK Sharma) रविवार को उन्नाव पहुंचे, जहां उन्होंने सीएचसी का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान डेंगू मरीजों और उनके परिजनों से भी मुलाकात की और स्वास्थ्य व्यवस्था किस प्रकार से उनको मुहैया हो रही है उसकी जानकारी हासिल की. साथ ही कस्बे में एंटी लारवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए.

वार्ड के निरीक्षण के बाद ए.के. शर्मा नवाबगंज सीएचसी पहुंचे और सीएचसी का निरीक्षण किया. उन्होंने चिकित्सकों को सख्त निर्देश दिए कि डेंगू पीड़ित मरीजों का बेहतर इलाज किया जाए. यदि इसमें लापरवाही पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि जनपद की सभी सीएचसी और पीएचसी पर पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता कराई जा रही है. किसी भी मरीज को प्राइवेट नर्सिंग होम में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सीएचसी और पीएचसी पर बेहतर इलाज मिलेगा.

मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 1 नवंबर से 15 नवंबर तक नगर सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जिसके तहत राज्य स्तर के 75 अधिकारियों को अलग-अलग 75 जनपदों का प्रभार दिया गया है, जो बराबर जाकर जनपदों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह स्वयं प्रदेश के जनपदों का निरीक्षण कर डेंगू एवं अन्य संचारी रोगों से बचाव के प्रति जनपद स्तर पर क्या इंतजाम किए जा रहे हैं, इसकी जानकारी ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नगर विकास मंत्री के सामने खुली पोल, बाराबंकी में दिखी गंदगी और अव्यवस्थाएं

उन्नाव: प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Energy Minister AK Sharma) रविवार को उन्नाव पहुंचे, जहां उन्होंने सीएचसी का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान डेंगू मरीजों और उनके परिजनों से भी मुलाकात की और स्वास्थ्य व्यवस्था किस प्रकार से उनको मुहैया हो रही है उसकी जानकारी हासिल की. साथ ही कस्बे में एंटी लारवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए.

वार्ड के निरीक्षण के बाद ए.के. शर्मा नवाबगंज सीएचसी पहुंचे और सीएचसी का निरीक्षण किया. उन्होंने चिकित्सकों को सख्त निर्देश दिए कि डेंगू पीड़ित मरीजों का बेहतर इलाज किया जाए. यदि इसमें लापरवाही पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि जनपद की सभी सीएचसी और पीएचसी पर पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता कराई जा रही है. किसी भी मरीज को प्राइवेट नर्सिंग होम में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सीएचसी और पीएचसी पर बेहतर इलाज मिलेगा.

मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 1 नवंबर से 15 नवंबर तक नगर सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जिसके तहत राज्य स्तर के 75 अधिकारियों को अलग-अलग 75 जनपदों का प्रभार दिया गया है, जो बराबर जाकर जनपदों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह स्वयं प्रदेश के जनपदों का निरीक्षण कर डेंगू एवं अन्य संचारी रोगों से बचाव के प्रति जनपद स्तर पर क्या इंतजाम किए जा रहे हैं, इसकी जानकारी ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नगर विकास मंत्री के सामने खुली पोल, बाराबंकी में दिखी गंदगी और अव्यवस्थाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.