ETV Bharat / state

उन्नाव में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत और दो घायल - डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

उन्नाव में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

डंपर ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर
डंपर ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 7:27 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 10:21 PM IST

उन्नाव: जिले के माखी थाना क्षेत्र में गुरुवार को तेज रफ्तरा डंपर ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी.जिससे एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

गुरुवार को माखी थाना क्षेत्र में अंकुर पुत्र हरीश चंद्र कश्यप निवासी ठाकुरगंज बालामऊ थाना जिला हरदोई और मनीष कुमार तिवारी पुत्र शिवकुमार तिवारी निवासी कनिगांव थाना आसीवन जिला उन्नाव अगल-अलग बाइक पर सवार होकर उन्नाव की ओर जा रहे थे. जब दोनों भवानी खेड़ा के पास पहुंचे, तो उन्नाव की ओर से आ रहे डंपर ने दोनों मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. जिससे मनीष कुमार तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल को इलाज के लिए 108 नंबर की गाड़ी से जिला अस्पताल उन्नाव भिजवाया गया. वहीं, मनीष कुमार तिवारी के शव को पोस्टमार्टम हाउस उन्नाव भेजा गया. डंपर चालक मौके से डंपर छोड़ भाग निकला. पुलिस डंपर को कब्जे में लेकर थाने ले आई.

लखनऊ मार्ग पर दो दोस्त को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर:

वहीं, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ मार्ग पर मामा ढाबा के निकट अज्ञात वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक पर सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया है.

ग्राम हरियावर के मजरा सल्हारी खेड़ा निवासी गुड्डू (25) पुत्र छोटेलाल गुरुवार को गांव के ही अपने दोस्त विशाल(18) पुत्र संतपाल के साथ बाइक से लखनऊ मार्ग पर स्थित ग्राम मुस्तफाबाद गया था. दोनों दोस्त देर शाम वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी ग्राम मुस्तफाबाद से करीब 500 मीटर दूर स्थित मामा ढाबा के निकट विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर सिर के बल जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई. जहां चिकित्सकों ने गुड्डू को मृत घोषित कर दिया. जबकि विशाल की गंभीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.


मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों के अनुसार गुड्डू और विशाल में गहरी दोस्ती थी और दोनों अविवाहित थे. मृतक गुड्डू चार भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है। जबकि करीब 5 वर्ष पूर्व शादीशुदा बड़े भाई रामकिशोर की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो चुकी है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढे़ं:ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता पुत्र की मौत

उन्नाव: जिले के माखी थाना क्षेत्र में गुरुवार को तेज रफ्तरा डंपर ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी.जिससे एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

गुरुवार को माखी थाना क्षेत्र में अंकुर पुत्र हरीश चंद्र कश्यप निवासी ठाकुरगंज बालामऊ थाना जिला हरदोई और मनीष कुमार तिवारी पुत्र शिवकुमार तिवारी निवासी कनिगांव थाना आसीवन जिला उन्नाव अगल-अलग बाइक पर सवार होकर उन्नाव की ओर जा रहे थे. जब दोनों भवानी खेड़ा के पास पहुंचे, तो उन्नाव की ओर से आ रहे डंपर ने दोनों मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. जिससे मनीष कुमार तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल को इलाज के लिए 108 नंबर की गाड़ी से जिला अस्पताल उन्नाव भिजवाया गया. वहीं, मनीष कुमार तिवारी के शव को पोस्टमार्टम हाउस उन्नाव भेजा गया. डंपर चालक मौके से डंपर छोड़ भाग निकला. पुलिस डंपर को कब्जे में लेकर थाने ले आई.

लखनऊ मार्ग पर दो दोस्त को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर:

वहीं, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ मार्ग पर मामा ढाबा के निकट अज्ञात वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक पर सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया है.

ग्राम हरियावर के मजरा सल्हारी खेड़ा निवासी गुड्डू (25) पुत्र छोटेलाल गुरुवार को गांव के ही अपने दोस्त विशाल(18) पुत्र संतपाल के साथ बाइक से लखनऊ मार्ग पर स्थित ग्राम मुस्तफाबाद गया था. दोनों दोस्त देर शाम वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी ग्राम मुस्तफाबाद से करीब 500 मीटर दूर स्थित मामा ढाबा के निकट विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर सिर के बल जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई. जहां चिकित्सकों ने गुड्डू को मृत घोषित कर दिया. जबकि विशाल की गंभीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.


मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों के अनुसार गुड्डू और विशाल में गहरी दोस्ती थी और दोनों अविवाहित थे. मृतक गुड्डू चार भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है। जबकि करीब 5 वर्ष पूर्व शादीशुदा बड़े भाई रामकिशोर की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो चुकी है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढे़ं:ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता पुत्र की मौत

Last Updated : Nov 24, 2022, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.