उन्नाव: डीएम रविंद्र कुमार के निर्देशन में औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोष ने हसनगंज तहसील क्षेत्र के मिर्जापुर कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लगभग 12 दुकानों का निरीक्षण कर मास्क, सैनिटाइजर आदि की उपलब्धता की जांच की. साथ ही शासन की तरफ से जारी मूल्यों के आधार पर ही बिक्री के निर्देश दिए.
ऐप डाउनलोड करने की अपील
औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर संचालकों से मरीजों को आरोग्य सेतु और आयुष कवच ऐप डाउनलोड कराने की अपील की. उन्होंने बताया कि मिर्जापुर राजस्व ग्राम में जहां कोरोना मरीज मिला था. वहां के कंटेनमेंट जोन में होम डिलीवरी के माध्यम से दवा पहुंचाई जाएगी.
घर बैठे मगा सकते हैं दवाएं
इसके लिए क्षेत्रीय तीन मेडिकल स्टोरों का चयन कर दिया गया है. इनके नाम शारदा मेडिकल स्टोर 09415779652, सम्राट मेडिकल स्टोर 09415777152 और आर्य मेडिकल स्टोर 08808998888 सोहरामऊ में हैं. जरूरतमंद इन नंबरों पर फोन करके घर बैठे दवा मंगवा सकते हैं.
दवा की कमी नहीं होने दी जाएगी
औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोष ने बताया कि कंटेनमेंट क्षेत्रों में किसी प्रकार की दवा अगर नहीं मिल पाती है, तो उसके लिए क्षेत्रीय मेडिकल स्टोर सीधे जिले पर संपर्क कर सकता है. अगर वहां से कोई मदद नहीं मिलती है तो मेडिकल स्टोर संचालक सीधा औषधि निरीक्षक से बात कर सकता है. कंटेनमेंट क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को दवा की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.