उन्नावः शौचालय निर्माण में लापरवाही बरतने के मामले में डीएम ने डीपीआरओ को जमकर फटकार लगाई. डीएम की फटकार कैमरे में कैद हो गई, डीएम के गुस्से के सामने डीपीआरओ सहित कई अधिकारी मूकदर्शक बने रहे. इस दौरान डीएम ने डीपीआरओ आर.पी.यादव को भविष्य में लापरवाही न बरतने की नसीहत दी.
डीएम ने डीपीआरओ आर.पी.यादव को जिले में हुए शौचालय निर्माण की प्रगति रिपोर्ट देने को कहा. डीएम ने जिले में शौचालय निर्माण की पूरी जिम्मेंदारी डीपीआरओ को दी. उन्होंने कहा कि शौचालय के बारे में वह डीपीआरओ से पूछेंगे, इस संबंध में वह बीडीओ से मीटिंग नहीं करेंगे.
मूक दर्शक बने रहे अधिकारी
उन्नाव के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शौचालय निर्माण में लापरवाही के मामले में डीपीआरओ को जमकर लताड़ा. इस दौरान कार्यालय में डीपीआरओ के अलावा एडीएम राकेश कुमार सिंह व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे. डीएम के कड़े तेवर को देखकर कार्यालय में सन्नाटा छा गया.
इसे पढ़ें- योग भारतीय ऋषियों की आध्यात्मिक परंपरा का प्रसाद है: CM योगी
लापरवाही बरतने पर नाराज हुए जिलाधिकारी
डीएम ने सरकारी कामकाज में लापरवाही बरतने के मामले में डीपीआरओ की जमकर क्लास लगाई. इस दौरान डीएम डीपीआरओ को कोई लेटर लिखने की बात कहकर डांटते नजर आ रहे हैं. वीडियो क्लिप में डीएम डीपीआरओ से बीडीओ के लिए कोई लेटर लिखने की बात कहते नजर आ रहे हैं. साथ ही डीएम रविंद्र कुमार ने डीपीआरओ आर.पी.यादव को भविष्य में लापरवाही न करने की नसीहत भी दी.