उन्नाव: जनपद में बारिश के बीच गंगा नदी में पानी बढ़ने के साथ ही गंगा किनारे रहने वाले परिवारों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं. गंगाघाट नगर पालिका क्षेत्र में रविदास नगर में गंगा नदी के तेज बहाव के चलते कटान शुरू हो गया है, जिससे कई परिवारों की रातों की नींद उड़ गयी है. डीएम रवीन्द्र कुमार ने ऐसे इलाकों का निरीक्षण कर सभी परिवारों को सुरक्षित आश्रय स्थल मुहैया कराने के निर्देश एसडीएम को दिए हैं. वहीं डीएम ने आश्वस्त किया है कि किसी को भी किसी भी तरह की दिक्कतें नहीं होने दी जाएगी.
गंगाघाट नगर पालिका क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे पर रविदास नगर समेत कई मोहल्ले बसे हुए हैं. गंगा में जल स्तर बढ़ने के साथ ही सबसे पहले बाढ़ का खतरा रविदास नगर में ही मंडराता है. बीते दो दिनों में गंगा में पानी का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है, जिससे रविदास नगर में गंगा नदी के तेज बहाव के चलते कटान शुरू हो गया है. शुक्रवार को डीएम रवीन्द्र कुमार एसडीएम सदर दिनेश कुमार और गंगाघाट नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील मिश्रा के साथ गंगा कटान वाले क्षेत्र का सघन निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान वे रविदास नगर भी पहुंचे. करीब 1 घंटे तक डीएम ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया.
डीएम ने एसडीएम को कटान वाले क्षेत्र में बालू की बोरियां रखने के साथ ही बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए. डीएम रवीन्द्र कुमार ने कहा कि रविदास नगर में हो रहे गंगा कटान का निरीक्षण किया है. यहां रह रहे 80 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं पांच ऐसे परिवार हैं, जो बिल्कुल गंगा नदी के किनारे पर रहते हैं. उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. एसडीएम को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं. किसी को भी दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.