उन्नाव: जिलाधिकारी ने क्वारंटाइन सेंटरों के निरीक्षण के दौरान प्रवासियों से खाने की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली. मजदूरों ने सेंटर पर खराब खाना मिलने के बारे में डीएम से शिकायत की थी. इस मामले पर डीएम ने ठेकेदार को नोटिस जारी किया.
उन्नाव में क्वारंटाइन सेंटर पर जिम्मेदार अधिकारियों ने प्रवासी मजदूरों में अच्छी गुणवत्ता का खाना वितरण नहीं किया. डीएम के निरीक्षण में प्रवासियों ने शिकायत की, बताया खाना खराब मिलने पर किसी ने भी खाना नहीं खाया है. जिलाधिकारी ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को तलब किया और खाने की गुणवत्ता के बारे में पूछा. साथ ही ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए मजदूरों को दूसरा खाना मुहैया कराने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाना सही न मिलने की शिकायत मिली थी. ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. मजदूरों को समुचित खाना मुहैया कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है.