उन्नावः जिले में कोरोना के चलते कई इलाकों को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. शनिवार को डीएम रवीन्द्र कुमार ने प्रभावित क्षेत्र आईवीपी चैराहा, बडा चैराहा आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये.
इस दौरान डीएम ने नवीन मण्डी तथा विचपरी स्थित सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र के नोडल अधिकारियों से किसानों के गेहूं समय से क्रय करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने बताया कि रवी विपणन वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत इस वर्ष जनपद में 71 क्रय केन्द्र खोले गए हैं. इस बार सरकार की तरफ से गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.
वहीं जिले में इस वर्ष गेंहू क्रय का लक्ष्य 66 हजार टन निर्धारित किया गया है. इस बार गेहूं क्रय केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और किसानों को फेस कवर के रूप में गमछा या मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.