उन्नाव: जनपद के चर्चित बालू खनन माफिया पर डीएम ने अवैध बालू भंडारण पर सख्त कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया. डीएम ने 2.25 करोड़ का जुर्माना खनन माफिया पर लगाने के साथ ही 15 दिन में जुर्माना भरने की टाइम लाइन भी जारी की है. डीएम ने फर्म पर 2.25 करोड़ का जुर्माना लगाते हुए 15 दिनों में जमा करने के सख्त निर्देश दिया है. उन्नाव में अवैध खनन मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है.
आपको बता दें कि सदर तहसील के परियर में गंगा रेती पर श्याम इंटरप्राइजेज फर्म को 104 बीघे जमीन का पट्टा पांच वर्षों के लिए आवंटित किया गया है, जिससे ठेकेदार द्वारा बालू खनन किया जा रहा है. बारिश के दौरान गंगा से बालू निकालकर डंप करने की अनुमति दी जाती है. खनन माफिया ने 75 हजार घन मीटर बालू भंडारण की परमिशन पर करीब एक लाख घन मीटर का भंडारण कर लिया.
डीएम ने बालू भंडारण की जांच कराई तो खनन माफिया का बड़ा खेप पकड़ा गया. डीएम ने फर्म ठेकेदार को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया, जिसके बाद ठेकेदार पर 2.25 करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा अवैध बालू खनन में भी 70 लाख का जुर्माना लगाया है.
डीएम ने बताया
डीएम ने बताया कि 75 हजार घन मीटर बालू भंडारण की अनुमति पर अवैध भंडारण किया गया था. अवैध भंडारण पर ठेकेदार पर 2.25 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही 15 दिनों में जुर्माना की राशि जमा करने की टाइमलाइन भी दी गई है.