उन्नाव: लॉकडाउन-4 को लेकर डीएम रविंद्र कुमार व एसपी विक्रान्तवीर ने मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने हाइवे स्थित गदनखेड़ा चैराहे पर जिग-जैग बैरियर लगवाया. साथ ही बैरियर्स पर मौजूद पुलिसकर्मियों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए.
श्रमिकों के लिए की खाने-पीने की व्यवस्था
निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए अल्प विश्राम स्थल का जायजा लिया. मौके पर उन्होंने वहां ड्यूटी कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सभी लोग अपने जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें तथा बाहर से आ रहें श्रमिकों की मदद अवश्य करें. इस दौरान डीएम ने वीआईपी फैमिली रेस्टोरेंट के अल्पविश्राम स्थल में लगभग 500 प्रवासी श्रमिकों को लइया, चना, गुड़, केला, बिस्कुट, पानी मास्क आदि बांटे.