उन्नाव: सूबे की सरकार बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए कटिबद्ध है. इसी को लेकर आज उन्नाव के नए जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने, डीआईओएस ऑफिस में बने कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने जीआईसी में चल रही बोर्ड परीक्षाओं का हाल जाना. साथ ही परीक्षा ड्यूटी में लगे अध्यापकों को नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश देते हुए, वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया.
डीएम के दौरे से मची खलबली
इसके अलावा डीएम ने श्याम कुमारी सेठ बाल निकुंज नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में जाकर, वहां चल रही बोर्ड परीक्षाओं की हकीकत को परखा. ड्यूटी पर तैनात कक्ष निरीक्षकों को बोर्ड परीक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी. साथ ही प्रश्न पत्रों को खोलते समय कौन सी सावधानी बरती जाए, इसके लिए मौजूद कर्मियों को सुझाव दिया. जिलाधिकारी के इस निरीक्षण के दौरान परीक्षा सेंटरों पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
मीडिया से बात करते हुए उन्नाव के नए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया, कि जनपद में बोर्ड की परीक्षा नकल विहीन और शांतिपूर्वक कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है. जिसके तहत आज उन्होंने सबसे पहले कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें: जहां भगवान श्रीराम ने किया था अश्वमेध यज्ञ, आज भी पाए जाते हैं जले चावल और जौ