ETV Bharat / state

उन्नाव: जिलाधिकारी और एसपी ने किया निरीक्षण, पुलिसकर्मियों को दिए आवश्यक निर्देश - जिलाधिकारी और एसपी ने किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक विक्रान्तवीर ने लॉकडाउन के नियमों का जमींनी हकीकत जानने के लिए जिले का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लॉकडाउन के नियमों का पालन सख्ती से कराया जाए.

पुलिस-प्रशासन ने किया निरीक्षण.
पुलिस-प्रशासन ने किया निरीक्षण.
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 2:06 PM IST

Updated : May 29, 2020, 4:07 PM IST

उन्नाव: कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में तेजी से फैलता जा रहा है. कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. वहीं जनपद में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रवींद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर ने निरीक्षण किया.

जनपद में लॉकडाउन को लेकर जिलाधिकारी रवींद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने हकीकत को परखने के लिए जिले का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जाजमऊ पुल, नवीन गंगा पुल और गंगा बैराज पर बनाए गए बैरियर प्वाइंट का स्थलीय निरीक्षण किया. वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी व्यक्ति की गहनता से जांच करने के उपरान्त ही उन्हें आने-जाने दिया जाए.

जिलाधिकारी ने कहा कि जिनका पास बना हुआ है, जो विभाग आवश्यक सेवाओं में आते हैं और कोविड-19 महामारी के दौरान जिनकी ड्यूटी लगी हुई है सिर्फ उन्हें ही आने-जाने की अनुमति दी जाए. उन्होंने कहा कि जब ट्रक सीमा में दाखिल हों तो उसमें दो से अधिक लोग नहीं होने चाहिए.

इस दौरान उन्होंने आजाद मार्ग, बाईपास पर काली फिल्म लगी हुई कार के चालक को फटकार लगाई. इसके साथ ही उन्होंने वहां बैरियर लगवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वाहनों को रुकवाकर वाहन चालकों की गहनता से जांच करते हुए आईडी कार्ड/पास देखने के पश्चात् ही निकलने की अनुमति दी जाए. इसके साथ ही अनावश्यक रूप से आवागमन कर रहे वाहनों के चालान भी काटा जाए. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मास्क भी वितरित किया गया.

उन्नाव: कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में तेजी से फैलता जा रहा है. कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. वहीं जनपद में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रवींद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर ने निरीक्षण किया.

जनपद में लॉकडाउन को लेकर जिलाधिकारी रवींद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने हकीकत को परखने के लिए जिले का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जाजमऊ पुल, नवीन गंगा पुल और गंगा बैराज पर बनाए गए बैरियर प्वाइंट का स्थलीय निरीक्षण किया. वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी व्यक्ति की गहनता से जांच करने के उपरान्त ही उन्हें आने-जाने दिया जाए.

जिलाधिकारी ने कहा कि जिनका पास बना हुआ है, जो विभाग आवश्यक सेवाओं में आते हैं और कोविड-19 महामारी के दौरान जिनकी ड्यूटी लगी हुई है सिर्फ उन्हें ही आने-जाने की अनुमति दी जाए. उन्होंने कहा कि जब ट्रक सीमा में दाखिल हों तो उसमें दो से अधिक लोग नहीं होने चाहिए.

इस दौरान उन्होंने आजाद मार्ग, बाईपास पर काली फिल्म लगी हुई कार के चालक को फटकार लगाई. इसके साथ ही उन्होंने वहां बैरियर लगवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वाहनों को रुकवाकर वाहन चालकों की गहनता से जांच करते हुए आईडी कार्ड/पास देखने के पश्चात् ही निकलने की अनुमति दी जाए. इसके साथ ही अनावश्यक रूप से आवागमन कर रहे वाहनों के चालान भी काटा जाए. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मास्क भी वितरित किया गया.

Last Updated : May 29, 2020, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.