उन्नाव: जिले के अजगैन कोतवाली के गांव गोड़वा विशुनपुर में प्रेम-प्रसंग के चलते 22 वर्षीय युवक का धारदार हथियार से गले व सर पर प्रहार कर खेत में हत्या कर दी गयी. युवक का शव पुरवा कोतवाली के बिछिया गांव निवासी मिलन यादव के खेत में पड़ा मिला. ग्रामीणों की सूचना पर मृतक के परिजनों को जानकारी दी गई.
प्रेम-प्रसंग में हत्या
पुरवा कोतवाली क्षेत्र के खुड़ी गांव में शिवकुमार नाम के युवक का रक्तरंजित हालात में शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या की सूचना पर शिवकुमार के पिता कमलेश व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे, तो शव देखकर उनके होश उड़ गए. मृतक के पिता ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के दही चौकी में चाय की दुकान चलाकर परिवार का पालन कर रहते हैं. मंगलवार रात करीब 10 बजे शिवकुमार घर से फोन पर बात करते हुए निकला था. रात में वापस नहीं लौटा, तो खोजबीन शुरू की. बेटे की हत्या से परिजनों का हाल बेहाल है.
मृतक चलाता था चाय की दुकान
पिता कमलेश के अनुसार मृतक शिवकुमार सोमवार को दही चौकी अपने पिता से पूछकर शाम को घर आया था. युवक भी पिता के साथ चाय की दुकान चलाता था. बुधवार सुबह घर से 1 किलोमीटर दूर मिलन यादव के खेत में उसका रक्तरंजित शव पड़ा मिला.
सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस
घटना पर 5 थानों में असोहा, पुरवा, मौरावां, अजगैन, सोहरामऊ थाना प्रभारी व पुरवा सीओ रघुवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की. मौके पर डॉग स्क्वायड पहुंचकर घटनास्थल से खूड़ी गांव व विशुनपुर बिछिया लहिया मार्ग के दोनों ओर 500 मीटर दूर भटककर वापस लौट आया. पुरवा कोतवाली पुलिस एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गई है.
सीओ ने किया निरीक्षण
सीओ पुरवा ने फॉरेंसिक टीम व डाग स्क्वायड के साथ घटनास्थल का सघन निरीक्षण किया. घटनास्थल से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. वहीं मृतक की बहन ने एक लड़की से भाई के प्रेम-प्रसंग होने का दावा करते हुए लड़की के परिजन पर हत्या का अंदेशा जताया है. पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. वहीं दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.
पढ़ें- चंदौली में 'झोले में' चलता है सरकारी ठेका, वीडियो वायरल