उन्नाव: घर से बाजार गए युवक का शव तीसरे दिन गांव से करीब दो किलोमीटर दूर एक पेड़ से लटकता हुआ मिला है. युवक के भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जनपद की सीमा पर स्थित गांव गंज जलालाबाद थाना मल्लावां जनपद हरदोई निवासी इमरान(30) पुत्र फारुख बीते रविवार (16 अप्रैल) को बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन, देर शाम तक इमरान घर वापस नहीं आया. तो परिजनों उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन सोमवार शाम तक उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद मंगलवार को कुछ ग्रामीणों ने परिजनों को जानकारी दी कि इमरान का शव कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के गांव फतेहपुर हमजा स्थित ईदगाह के पास एक पेड़ पर लटका हुआ है.
सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर जा पहुंचे और पेड़ से इमरान का शव लटका देखकर दहाड़े मार कर रोने लगे. भाई लल्लन की तहरीर पर गंज मुरादाबाद चौकी प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, कई ग्रामीण घटना को संदिग्ध मान रहे हैं. जबकि गांव में चर्चा है कि उसे कोई गंभीर बीमारी थी. जिससे वह अवसाद में रहता था. फिलहाल पुलिस घटना की जांच करने में जुटी है.
वहीं, मीडिया से बात करते हुए बांगरमऊ कोतवाली इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस को पता चला है कि 3 दिन से यह युवक लापता था.
यह भी पढ़ें:Murder In Basti : पुजारी की मोहब्बत में पागल हुई 'मीरा', पति धर्मराज की कर दी हत्या