उन्नाव: जिले में 7 दिन से लापता युवक का धान के खेत में शव मिलने से हड़कंप मच गया है. शव कई दिन पुराना होने से कीड़े पड़ गए. वहीं सिर धड़ से अलग मिला है. मृतक के परिजनों ने अचलगंज थाना पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने न तो गुमशुदगी दर्ज की है और न ही कोई कार्रवाई की. वहीं फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल कर अहम सुराग जुटाए हैं.
अचलगंज थाना क्षेत्र के गांव तारगांव मजरे मानधाता खेड़ा निवासी दिनेश लोधी जो कि लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में हिमाचल प्रदेश से अपने गांव वापस आया था. मृतक हिमाचल प्रदेश के एक होटल में सर्विस मैन था. युवक ने 21 अगस्त को पिता से बाहर जाने के लिए पैसे की मांग की. पिता ने कोरोना के चलते घर में रहने की बात कही. अगले दिन शाम 8 बजे युवक लापता हो गया.
काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कही कोई सुराग न मिलने पर मृतक के पिता कमलेश ने 24 अगस्त को अचलगंज थाना क्षेत्र की दारोगाखेड़ा चौकी इंचार्ज को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने बात अनसुनी कर कोई ध्यान नहीं दिया. पिता का आरोप है कि दारोगा ने कहा था कि जब शव मिलेगा तो पीएम करा दिया जाएगा.
गुरुवार सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने गांव के बाहर धान के एक खेत से बदबू आने पर मौके पर पहुंचे. जहां सड़े गले शव को सिर धड़ से अलग देखकर होश उड़ गए. शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया, जहां मृतक के पिता कमलेश ने शव की पहचान अपने बेटे दिनेश के रूप में की जो 7 दिन से लापता था. युवक का शव घर से महज 200 मीटर की दूरी पर मिला है.
मृतक के पिता दारोगाखेड़ा चौकी प्रभारी लोकनाथ गुप्ता पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं एएसपी नॉर्थ धवल जायसवाल ने बताया कि शव मिला है. पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल उन्नाव पुलिस मामले में कुछ भी खुलकर बोल नहीं रही है. एएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन परिजनों को दिया है. बता दें कि उन्नाव में बीते 4 दिनों में 5 हत्याओं से जनपद में हड़कंप मच गया है.