उन्नाव: बंदूहर मोहल्ले के रहने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुन्नू सिंह की बहू ज्योति की रहस्यमय तरीके से मंगलवार को गोली लगने से मौत हो गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हैरान करने वाली बात यह है कि घटना के 2 दिन बाद अभी भी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.
- बेटी की मौत की खबर मिलते ही रायबरेली से ज्योति के परिजन उन्नाव पहुंचे.
- परिजनों की तहरीर के आधार पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत छह लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया.
- हालांकि अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
- वहीं पुलिस पोस्टमार्टम होने के लगभग 24 घंटे बाद अभी भी रिपोर्ट न मिलने की बात कह रही है. उसके बाद नतीजे पर पहुंचने की बात कर रही है.
पुलिस पर सवाल
- वहीं इस घटना को लेकर पुलिस भी कटघरे में नजर आ रही है.
- जिस लाइसेंसी रिवाल्वर की गोली से ज्योति की मौत हुई पूर्व ब्लाक प्रमुख के उस लाइसेंसी रिवाल्वर को आखिरकार आदर्श आचार संहिता के तहत चुनाव से पूर्व जमा क्यों नहीं कराया गया.
- ईटीवी भारत की टीम ने जब क्षेत्राधिकारी सदर से इस पर सवाल किए तो क्षेत्राधिकारी ने कहा सबके असलहे नहीं जमा किए गए हैं.