ETV Bharat / state

दबंगों ने करोड़ों की जमीन पर किया कब्जा, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार - उन्नाव में जमीन पर कब्जा

उन्नाव जिले में दबंगों ने हथियार के बल पर एक व्यक्ति की जमीन पर कब्जा कर लिया. अब पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

etv bharat
सदर कोतवाली क्षेत्र
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 7:23 PM IST

उन्नावः जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दबंगों पर गुंडों व असलहों के बल पर करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. पीड़ित जमीन मालिक ने दबंगों पर गोदामों में रखा 60 लाख रुपये से अधिक कीमत की मशीनरी और तार चोरी करने का आरोप भी लगाया है. पीड़ित ने जमीन पर कब्जा करने वाले दबंग सिराज व सतेंद्र सिंह पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने जमीन मालिक की तहरीर पर 4 नामजद व 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. वहीं, पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की दलील दे रही है.

जमीन मालिक मोहम्मद शोएब


सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर गांव के पास दबंगों ने असलहों के बल पर 5 बीघा से ज्यादा जमीन पर दबंगई के बल पर कब्जा कर लिया. बताया जा रहा है कि दिल्ली के रहने वाले मोहम्मद शोएब की शेखपुर के पास 5 बीघा 14 बिसवा जमीन है. पीड़ित का कहना है कि जमीन का दाखिल-खारिज भी है और करोड़ों रुपये की जमीन पर टीन शेड में 4 गोदाम बने थे. बाहरी हिस्से में गेट में लगा ताला तोड़कर करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर लिया. आरोप है कि दबंगों ने 60 लाख की कीमत की मशीनरी और तार भी चुरा लिए. साथ ही दबंगों ने जमीन पर कब्जा करने के बाद उस पर आवासीय योजना प्लॉट बिक्री का बोर्ड लगा दिया.

पीड़ित जमीन मालिक ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद उन्नाव सदर कोतवाली पुलिस ने 4 लोगों पर नामजद और 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस ने चोरी, जान से मारने की धमकी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित की तरफ से दी गई तहरीर में गुड़गांव हरियाणा के रहने वाले 3 लोग जिनका नाम सिराज, सरफराज, सलीम है. वहीं अजगैन थाना क्षेत्र के रहने वाले सतेंद्र सिंह जिसके नाम का बोर्ड दबंगों ने कब्जा करके लगवाया है, उसके खिलाफ भी नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ेंः राजधानी में सेंटीनियल स्कूल पर माफिया का कब्जा, 500 बच्चों के कैंपस प्रवेश पर रोक

एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि दिल्ली निवासी एक व्यक्ति द्वारा सदर कोतवाली में FIR दर्ज करवाई गई है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है. इस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. जो भी विवेचना में तथ्य सामने आएंगे, उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्नावः जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दबंगों पर गुंडों व असलहों के बल पर करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. पीड़ित जमीन मालिक ने दबंगों पर गोदामों में रखा 60 लाख रुपये से अधिक कीमत की मशीनरी और तार चोरी करने का आरोप भी लगाया है. पीड़ित ने जमीन पर कब्जा करने वाले दबंग सिराज व सतेंद्र सिंह पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने जमीन मालिक की तहरीर पर 4 नामजद व 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. वहीं, पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की दलील दे रही है.

जमीन मालिक मोहम्मद शोएब


सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर गांव के पास दबंगों ने असलहों के बल पर 5 बीघा से ज्यादा जमीन पर दबंगई के बल पर कब्जा कर लिया. बताया जा रहा है कि दिल्ली के रहने वाले मोहम्मद शोएब की शेखपुर के पास 5 बीघा 14 बिसवा जमीन है. पीड़ित का कहना है कि जमीन का दाखिल-खारिज भी है और करोड़ों रुपये की जमीन पर टीन शेड में 4 गोदाम बने थे. बाहरी हिस्से में गेट में लगा ताला तोड़कर करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर लिया. आरोप है कि दबंगों ने 60 लाख की कीमत की मशीनरी और तार भी चुरा लिए. साथ ही दबंगों ने जमीन पर कब्जा करने के बाद उस पर आवासीय योजना प्लॉट बिक्री का बोर्ड लगा दिया.

पीड़ित जमीन मालिक ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद उन्नाव सदर कोतवाली पुलिस ने 4 लोगों पर नामजद और 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस ने चोरी, जान से मारने की धमकी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित की तरफ से दी गई तहरीर में गुड़गांव हरियाणा के रहने वाले 3 लोग जिनका नाम सिराज, सरफराज, सलीम है. वहीं अजगैन थाना क्षेत्र के रहने वाले सतेंद्र सिंह जिसके नाम का बोर्ड दबंगों ने कब्जा करके लगवाया है, उसके खिलाफ भी नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ेंः राजधानी में सेंटीनियल स्कूल पर माफिया का कब्जा, 500 बच्चों के कैंपस प्रवेश पर रोक

एडिशनल एसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि दिल्ली निवासी एक व्यक्ति द्वारा सदर कोतवाली में FIR दर्ज करवाई गई है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है. इस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. जो भी विवेचना में तथ्य सामने आएंगे, उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.