ETV Bharat / state

उन्नाव में गला रेतकर युवक की हत्या, शव खेत मे फेंका - उन्नाव की खबरें हिंदी में

उन्नाव में गला रेतकर युवक की हत्या कर दी गई. इसके बाद उसका शव खेत में फेंक दिया गया. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 11:35 AM IST

उन्नावः उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में आज उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस को सूचना मिली कि जाजमऊ चौकी क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.


पुलिस के मुताबिक उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित त्रिभुवन खेड़ा के पास लखनऊ कानपुर हाईवे से 50 मीटर की दूरी पर स्थित मंदाकिनी ढाबा के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला है. युवक का गला धारदार हथियार से रेता गया है, उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है. शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वॉड को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू करा दी. हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही शव की शिनाख्त के लिए पुलिस सोशल मीडिया व अन्य पुलिस थानों की सहायता ले रही है.


सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के पास स्थित एक ढाबे के नजदीक एक अज्ञात युवक का शव मिला है. शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. जैसे ही शव की शिनाख्त हो जाएगी, आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सोशल मीडिया का सहारा लेकर युवक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. फील्ड यूनिट जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः दो दिन से लापता युवक का शव प्लाट में मिला, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

उन्नावः उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में आज उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस को सूचना मिली कि जाजमऊ चौकी क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.


पुलिस के मुताबिक उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित त्रिभुवन खेड़ा के पास लखनऊ कानपुर हाईवे से 50 मीटर की दूरी पर स्थित मंदाकिनी ढाबा के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला है. युवक का गला धारदार हथियार से रेता गया है, उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है. शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वॉड को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू करा दी. हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही शव की शिनाख्त के लिए पुलिस सोशल मीडिया व अन्य पुलिस थानों की सहायता ले रही है.


सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के पास स्थित एक ढाबे के नजदीक एक अज्ञात युवक का शव मिला है. शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. जैसे ही शव की शिनाख्त हो जाएगी, आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सोशल मीडिया का सहारा लेकर युवक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. फील्ड यूनिट जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः दो दिन से लापता युवक का शव प्लाट में मिला, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

ये भी पढे़ंः टैंकर चालक की हत्या मामले में कोर्ट ने दोषी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.