उन्नावः उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र से गुजरे लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर आज सुबह रफ्तार का कर देखने को मिला. इस कहर में एक तेज रफ्तार बस ने अपने आगे चल रहे डीसीएम में टक्कर मार दी जिससे डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में डीसीएम पर सवार लगभग 24 लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं मौके पर पहुंची बचाव टीम ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है. अन्य को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
बता दें कि आज उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में स्थित लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 252 पर उस समय चीख़ पुकार मच गई जब एक तेज रफ्तार बस ने आगे चल रही डीसीएम को टक्कर मार दी. बस की रफ्तार तेज होने के चलते डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे डीसीएम में सवार लगभग 24 लोग घायल हो गए. वहीं, जैसे ही इस हादसे की सूचना यूपीडा की टीम को मिली मौके पर पहुंच गई.
टीम ने सभी घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया है. इसमें एक डीसीएम का चालक भी है, बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. इसमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा उस समय हुआ जब आलमबाग लखनऊ से इटावा जा रही थी. डीसीएम में लगभग 35 लोग सवार थे. सभी लोग भंडारे में कैटरिंग का काम करने के लिए जा रहे थे तभी बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के सबली खेड़ा गांव के पास स्थित किलोमीटर संख्या 252 पर वे सड़क हादसे का शिकार हो गए.
बांगरमऊ सीओ विजय आनंद ने बताया कि आज सुबह थाना बेहटामुजावर क्षेत्रांतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 252 पर बस जो लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही थी, जो आगे चल रहे डीसीएम से टकरा गयी. डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गया.
डीसीएम चालक लाल बहादुर (47) निवासी साई खेड़ा रहीमाबाद जनपद लखनऊ की मौके पर मृत्यु हो गई तथा डीसीएम की 24 अन्य सवारियां घायल हो गई. इनमें से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बेहटामुजावर मय पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को एंबुलेंस से CHC बांगरमऊ ले जाया गया, जहां पर एक अन्य व्यक्ति मोहित पुत्र हरिश्चन्द्र यादव उम्र करीब 30 वर्ष निवासी नाऊखेड़ा अतरौली जनपद हरदोई की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. शेष सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल उन्नाव रेफर कर दिया गया है. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्णकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है. क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड से किनारे करा दिया गया है. यातायात सुचारू रूप से चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः पोस्ट ऑफिस में चोरी, तिजोरी का ताला तोड़कर 16 लाख रुपये चुरा ले गए चोर
ये भी पढ़ेंः बाजार से लौट रही युवती पर बाइक सवार ने फेंका तेजाब, 25 दिन बाद होनी है शादी