उन्नाव: जनपद के मौरावां थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म पीड़िता की दो साल की छोटी बहन की पानी से भरे गड्ढे में डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
मौरावां थाना क्षेत्र की रहने वाली 13 साल की दुष्कर्म पीड़िता के तीन माह के बच्चे और उसकी बहन को आग में फेंकने की घटना के बाद से उसके घर पर 24 घंटे पुलिस का पहरा रहता है. गुरुवार को भी कांस्टेबल मनोज और महिला कांस्टेबल जोनिका पीड़िता के घर पर ड्यूटी पर मौजूद थे. शाम को बच्चे बाहर खेल रहे थे. पीड़िता की 2 साल की बहन भी बाहर खेल रही थी. अचानक से वह खेलते-खेलते गड्ढे में गिर गई. गड्ढे में बरसात का पानी भरा हुआ था. इससे डूबकर उसकी मौत हो गई. परिजन बच्ची को आनन-फानन में सीएचसी लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
प्रभारी निरीक्षक भवन सिंह मौर्य ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, मीडिया से बात करते हुए सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मौरावां थाना क्षेत्र में दो वर्षीय बच्ची की घर के पास डूबने से मौत हो गई है. परिजनों से बातचीत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल, मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है.
यह भी पढे़ं: रेप से गर्भवती हुई किशोरी की गर्भपात के दौरान मौत, आरोपी ने चोरी-छिपे दफना दिया शव