ETV Bharat / state

सपा के पूर्व मंत्री सहित 155 लोगों पर मुकदमा दर्ज, ये है वजह - sp former minister

उन्नाव में सपा विधायक व पूर्व राज्यमंत्री सहित 150 लोगों पर आज मुकदमा दर्ज किया गया है. इन लोगों पर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का आरोप है.

कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन
कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 6:18 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 6:27 PM IST

उन्नाव: जिले में सपा विधायक व पूर्व राज्यमंत्री सहित 150 लोगों पर कोविड प्रोटोकॉल नियम उल्लंघन के आरोप में सोमवार को मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा सफीपुर कोतवाली में दर्ज किया गया है. आरोप है कि बिना अनुमति के नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. इस दौरान कोविड नियमों की अवहेलना भी की जा रही थी. वहीं, पूर्व राज्यमंत्री की जन्मदिन पर केक काटते हुई तस्वीरें भी वायरल हुई थी. इसमें वे बिना मास्क के केक काटते हुए दिखाई दिए थे.

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में 17 जुलाई को बिना परमिशन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री व सपा विधायक सुधीर रावत ने इसका उद्घाटन किया था. बिना परमिशन टूर्नामेंट के आयोजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टूर्नामेंट को बंद करवाया था. वहीं, टूर्नामेंट में कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप लगा है.

पढ़ें: मरीजों को कोरोना की गलत रिपोर्ट थमा रहे निजी लैब, होगी सख्त कार्रवाई

पूर्व राज्यमंत्री व सपा विधायक सुधीर रावत की जन्मदिन पर केक काटते हुई तस्वीरें भी वायरल हुई थी. इसमें पूर्व राज्यमंत्री बिना मास्क के केक काटते हुए दिखाई दिए थे. पूर्व राज्यमंत्री के जन्मदिन के कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया. सफीपुर चेयरमैन नसीम अहमद, पूर्व राज्यमंत्री सुधीर रावत सहित 5 ज्ञात और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोविड नियम तोड़ने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. सफीपुर सीओ डॉक्टर बीनू सिंह ने बताया कि सफीपुर कोतवाली में कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है.

उन्नाव: जिले में सपा विधायक व पूर्व राज्यमंत्री सहित 150 लोगों पर कोविड प्रोटोकॉल नियम उल्लंघन के आरोप में सोमवार को मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा सफीपुर कोतवाली में दर्ज किया गया है. आरोप है कि बिना अनुमति के नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. इस दौरान कोविड नियमों की अवहेलना भी की जा रही थी. वहीं, पूर्व राज्यमंत्री की जन्मदिन पर केक काटते हुई तस्वीरें भी वायरल हुई थी. इसमें वे बिना मास्क के केक काटते हुए दिखाई दिए थे.

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में 17 जुलाई को बिना परमिशन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री व सपा विधायक सुधीर रावत ने इसका उद्घाटन किया था. बिना परमिशन टूर्नामेंट के आयोजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टूर्नामेंट को बंद करवाया था. वहीं, टूर्नामेंट में कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप लगा है.

पढ़ें: मरीजों को कोरोना की गलत रिपोर्ट थमा रहे निजी लैब, होगी सख्त कार्रवाई

पूर्व राज्यमंत्री व सपा विधायक सुधीर रावत की जन्मदिन पर केक काटते हुई तस्वीरें भी वायरल हुई थी. इसमें पूर्व राज्यमंत्री बिना मास्क के केक काटते हुए दिखाई दिए थे. पूर्व राज्यमंत्री के जन्मदिन के कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया. सफीपुर चेयरमैन नसीम अहमद, पूर्व राज्यमंत्री सुधीर रावत सहित 5 ज्ञात और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोविड नियम तोड़ने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. सफीपुर सीओ डॉक्टर बीनू सिंह ने बताया कि सफीपुर कोतवाली में कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है.

Last Updated : Jul 19, 2021, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.