ETV Bharat / state

ठेकेदार उड़ा रहे मानक की धज्जियां, कक्ष निर्माण में मिला रहे डस्ट और गिट्टियां

उन्नाव जिले में लोक निर्माण विभाग के पीडी-1 से लगभग 8 लाख रुपये की लागत से नवाबगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत अजाइया खेड़ा के मजरे कसण्डा में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी कक्ष का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जिसमें ठेकेदार द्वारा मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. एक ओर सरकार द्वारा निर्माण कार्यों में पारदर्शिता लाने की बात की जा रही है तो वहीं लोक निर्माण विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की कार्यशैली के चलते ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है

ठेकेदार उड़ा रहे मानक की धज्जियां
ठेकेदार उड़ा रहे मानक की धज्जियां
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 8:53 AM IST

उन्नाव: एक ओर सरकार द्वारा निर्माण कार्यों में पारदर्शिता लाने की बात की जा रही है तो वहीं लोक निर्माण विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की कार्यशैली के चलते ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. इसका ज्वलंत उदाहरण देखना है तो स्थानीय विकास खंड के गांव का कसण्डा आइए, जहां घटिया सामाग्री से बनाया जा रहा आंगनबाड़ी कच्छ कभी भी ढह कर बड़े हादसे को दावत दे सकता है.


बताते चलें कि लोक निर्माण विभाग के पीडी-1 से लगभग 8 लाख रुपये की लागत से नवाबगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत अजाइया खेड़ा के मजरे कसण्डा में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी कक्ष का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जिसमें ठेकेदार द्वारा मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में पीला ईटा व डस्ट तथा कुछ सीमेंट से जुड़ाई की गई है. छत डालने में भी डस्ट तथा बड़ी गिट्टी और कुछ-कुछ सीमेंट डाल कर डाली गई है.

ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य कराया गया, यह कुछ दिन में ही ढह जाएगा. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि आंगनबाड़ी कक्ष में छोटे-छोटे बच्चे बैठकर पढ़ेंगे, यदि कभी छत ढही तो सैकड़ों बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कई बार लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता तथा ठेकेदार से इसकी शिकायत भी की, कि निर्माण कार्य सही तरीके से कराया जाए, जिससे बच्चों के लिए कोई खतरा न हो लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है.


वहीं, क्षेत्र में यही चर्चा हो रही है कि एक ओर प्रदेश में सत्तारूढ़ योगी सरकार द्वारा निर्माण कार्यों में पारदर्शिता लाने की बात की जा रही है कि हर जगह मानक के अनुसार ही निर्माण कार्य होंगे और इसका पालन न करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा. लेकिन यह सब सरकारी घोषणाएं ही साबित हो रही हैं. स्थल पर देखने से कुछ दिखाई नहीं पड़ता. ग्रामीणों द्वारा प्रदेश सरकार पर खुलेआम आरोप लगाते हुए देखा गया कि यदि विकास कार्यों में पारदर्शिता होती तो आज इस तरह घटिया सामग्री से आंगनबाड़ी कच्छ का निर्माण कार्य न कराया जाता. जो सैकड़ों बच्चों के लिए जान का खतरा साबित हो सकता है, ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यदि इस घटिया निर्माण कार्य को गिरा कर निर्माण न कार्य कराया गया तो वह अपने बच्चों को इस आंगनबाड़ी कच्छ में पढ़ने नहीं भेजेगें.


यह भी पढ़ें- सरकारी आवास के बाहर भरा पानी तब जागा प्रशासन, जिलाधिकारी ने सफाई इंस्पेक्टर को जमकर फटकारा


वहीं, जिले के नवाबगंज क्षेत्र के कसण्डा गांव में लोक निर्माण विभाग द्वारा घटिया सामग्री से बनाए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्र के संदर्भ में जब लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता प्रदीप गंगवार से वार्ता की गई, उनका कहना था ठेकेदार द्वारा लापरवाही की गई है, निर्माण कार्य में इसकी जानकारी मिली है यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, निर्माण कार्य गिरवाकर कर पुनः निर्माण कार्य कराया जाएगा.




स्थानीय विकास खंड के गांव कसण्डा में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे मानक के विपरीत आंगनबाड़ी कच्छ के निर्माण कार्य के संबंध में जब ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह से वार्ता की गई तो उनका कहना था इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे. किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता कि मानक विपरीत ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जाए ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराई जाएगी.

उन्नाव: एक ओर सरकार द्वारा निर्माण कार्यों में पारदर्शिता लाने की बात की जा रही है तो वहीं लोक निर्माण विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की कार्यशैली के चलते ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. इसका ज्वलंत उदाहरण देखना है तो स्थानीय विकास खंड के गांव का कसण्डा आइए, जहां घटिया सामाग्री से बनाया जा रहा आंगनबाड़ी कच्छ कभी भी ढह कर बड़े हादसे को दावत दे सकता है.


बताते चलें कि लोक निर्माण विभाग के पीडी-1 से लगभग 8 लाख रुपये की लागत से नवाबगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत अजाइया खेड़ा के मजरे कसण्डा में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी कक्ष का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जिसमें ठेकेदार द्वारा मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में पीला ईटा व डस्ट तथा कुछ सीमेंट से जुड़ाई की गई है. छत डालने में भी डस्ट तथा बड़ी गिट्टी और कुछ-कुछ सीमेंट डाल कर डाली गई है.

ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य कराया गया, यह कुछ दिन में ही ढह जाएगा. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि आंगनबाड़ी कक्ष में छोटे-छोटे बच्चे बैठकर पढ़ेंगे, यदि कभी छत ढही तो सैकड़ों बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कई बार लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता तथा ठेकेदार से इसकी शिकायत भी की, कि निर्माण कार्य सही तरीके से कराया जाए, जिससे बच्चों के लिए कोई खतरा न हो लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है.


वहीं, क्षेत्र में यही चर्चा हो रही है कि एक ओर प्रदेश में सत्तारूढ़ योगी सरकार द्वारा निर्माण कार्यों में पारदर्शिता लाने की बात की जा रही है कि हर जगह मानक के अनुसार ही निर्माण कार्य होंगे और इसका पालन न करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा. लेकिन यह सब सरकारी घोषणाएं ही साबित हो रही हैं. स्थल पर देखने से कुछ दिखाई नहीं पड़ता. ग्रामीणों द्वारा प्रदेश सरकार पर खुलेआम आरोप लगाते हुए देखा गया कि यदि विकास कार्यों में पारदर्शिता होती तो आज इस तरह घटिया सामग्री से आंगनबाड़ी कच्छ का निर्माण कार्य न कराया जाता. जो सैकड़ों बच्चों के लिए जान का खतरा साबित हो सकता है, ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यदि इस घटिया निर्माण कार्य को गिरा कर निर्माण न कार्य कराया गया तो वह अपने बच्चों को इस आंगनबाड़ी कच्छ में पढ़ने नहीं भेजेगें.


यह भी पढ़ें- सरकारी आवास के बाहर भरा पानी तब जागा प्रशासन, जिलाधिकारी ने सफाई इंस्पेक्टर को जमकर फटकारा


वहीं, जिले के नवाबगंज क्षेत्र के कसण्डा गांव में लोक निर्माण विभाग द्वारा घटिया सामग्री से बनाए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्र के संदर्भ में जब लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता प्रदीप गंगवार से वार्ता की गई, उनका कहना था ठेकेदार द्वारा लापरवाही की गई है, निर्माण कार्य में इसकी जानकारी मिली है यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, निर्माण कार्य गिरवाकर कर पुनः निर्माण कार्य कराया जाएगा.




स्थानीय विकास खंड के गांव कसण्डा में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे मानक के विपरीत आंगनबाड़ी कच्छ के निर्माण कार्य के संबंध में जब ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह से वार्ता की गई तो उनका कहना था इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे. किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता कि मानक विपरीत ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जाए ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.