पीलीभीत: पीलीभीत में दीपावली की बीती रात जिला अस्पताल परिसर में बने महिला वन स्टॉप सेंटर से तीन किशोरिया खिड़की तोड़कर फरार हो गईं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. आनन फानन ने पुलिस ने किशोरियों को तलाश करने के लिए अभियान चलाया. कड़ी मशक्कत के बाद दो किशोरियों को बरामद कर लिया गया है. एक किशोरी का अब तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है.
ये था पूरा मामला: दरअसल पीलीभीत के जिला अस्पताल परिसर में सखी वन स्टॉप सेंटर बना हुआ है. बताया जा रहा है कि गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि में सखी वन स्टॉप सेंटर के पीछे की तरफ बनी एक खिड़की को तोड़कर तीन किशोरियां फरार हो गई. किशोरियों के फरार होने की जानकारी कई घंटे तक स्टाफ को मिली. तीन नाबालिग किशोरियों के खिड़की तोड़कर फरार हो जाने की सूचना के बाद पुलिस महकमे हड़कंप मच गया. आनन फानन में शहर कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाते हुए किशोरियों को ढूंढना शुरू किया. इस दौरान दो किशोरियां स्टेशन के पास से बरामद कर ली गई जबकि एक किशोरी अभी भी फरार है.
सुरक्षा पर उठे सवालः सखी वन स्टॉप सेंटर पर सुरक्षा के लिए पुलिस व सखी वन स्टॉप सेंटर के स्टाफ की तैनाती रहती है. अब बड़ा सवाल यह उड़ता है कि रात के अंधेरे में खिड़की तोड़कर तीन किशोरियां फरार हो गई तो ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और स्टाफ के लोग कहां थे.
शहर कोतवाल क्या बोलेः शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया सखी वन स्टॉप सेंटर से तीन किशोरिया खिड़की तोड़कर फरार हुई थी. दो को बरामद कर लिया गया है, एक की तलाश अभी भी जारी है.