ETV Bharat / state

उन्नाव उपचुनाव: आज बांगरमऊ सीट से विपक्ष को ललकारेंगे सीएम योगी - उन्नाव बांगरमऊ

यूपी के उन्नाव में बांगरमऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गई है. अपनी पार्टी का परचम फहराने के लिए सीएम योगी खुद 27 अक्टूबर को जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह वही सीट है, जिस पर कुलदीप सिंह सेंगर ने अपनी जगह बनाई थी.

सीएम योगी
सीएम योगी
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 2:38 AM IST

उन्नाव: जिले की बांगरमऊ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों की नुक्कड़ सभाएं व जनसभाएं शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में आज 27 अक्टूबर को उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा में स्थित शांति मोहन राइस मिल मैदान में योगी आदित्यनाथ अपने प्रत्याशी श्रीकांत कटियार के समर्थन में एक जनसभा करेंगे. यह जनसभा काफी खास और एक अलग वर्ग के वोटरों के लिए अहम मानी जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार चुनावी क्षेत्रों में रैलियां कर रहे हैं.

सीएम योगी करेंगे जनसभा.
बांगरमऊ विधानसभा सीट का इतिहास
उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट से 5 बार ठाकुर प्रत्याशियों ने जीत का ताज पहना है. वहीं बीते चुनाव में बांगरमऊ से भारतीय जनता पार्टी से कुलदीप सिंह सेंगर ने जीत दर्ज कर विधानसभा में स्थान पाया था. इस चुनाव में कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर भारतीय जनता पार्टी से बांगरमऊ विधानसभा के विधायक पद के लिए टिकट मांग रहीं थीं. पार्टी आलाकमान ने उन्हें टिकट न देते हुए श्रीकांत कटियार को दे दी, जिसको लेकर ठाकुर वर्ग इससे अंदर ही अंदर नाखुश है. शीर्ष नेतृत्व भी इस चीज से अनजान नहीं है. वहीं योगी की यह सभा ठाकुर वर्ग के मतदाताओं को एकजुट करने के लिए अहम मानी जा रही है.

सजा के बाद निरस्त हुई थी सदस्यता
कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार व हत्या के षड्यंत्र के मामले में अदालत के द्वारा हुई सजा के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता निरस्त हो गई थी, जिसको लेकर यह चुनाव हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी 50 साल बाद बांगरमऊ विधानसभा सीट पर विजई हुई थी, लेकिन कुलदीप सिंह सेंगर को न्यायालय से सजा होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
सीएम ने पिछली बार भी की थी सभा
बीते विधानसभा चुनाव में भी योगी आदित्यनाथ ने इसी मैदान से कुलदीप सिंह सिंगर को जिताने के लिए हुंकार भरी थी. लोगों से कुलदीप सिंह सेंगर के पक्ष में वोट करने की अपील की थी. इस बार फिर योगी आदित्यनाथ श्रीकांत कटियार के लिए उसी मैदान में जनसभा करेंगे.
एक कार्यकर्ता को मिला टिकट
वहीं कार्यक्रम स्थल पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि योगी आदित्यनाथ जनप्रिय मुख्यमंत्री हैं. उनको सुनने की इच्छा सभी की होती है. ऐसे में हम लोगों ने उनको सुनने के लिए उनके कार्यक्रम का आयोजन करवाया है. वहीं ठाकुर वोटों को लेकर किये गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी में जातिवाद नहीं होता है. यहां सभी मिलकर काम करते हैं. उन्होंने बताया कि कोई भी नाराज नहीं है. सभी लोग मिलकर श्रीकांत को जिताने के लिए लगे हुए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी बात यह है कि पार्टी ने एक कार्यकर्ता को टिकट दिया है, जिसको सभी पसंद करते हैं.
कोरोना के मद्देनजर विशेष इंतजाम.
कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए होगी जनसभा
योगी आदित्यनाथ की होने वाली सभा को लेकर आज उन्नाव जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने बैठक भी की. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने पुलिसकर्मियों को कोविड-19 गाइडलाइन समेत कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.
वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत ने बताया कि इस जनसभा में कोविड-19 गाइडलाइन को ध्यान में रखकर लोगों को बुलाया गया है. कुछ खास कार्यकर्ताओं को ही इस जनसभा में बुलाया गया है. जनसभा में ज्यादा भीड़ नहीं इकट्ठा की जाएगी.

उन्नाव: जिले की बांगरमऊ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों की नुक्कड़ सभाएं व जनसभाएं शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में आज 27 अक्टूबर को उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा में स्थित शांति मोहन राइस मिल मैदान में योगी आदित्यनाथ अपने प्रत्याशी श्रीकांत कटियार के समर्थन में एक जनसभा करेंगे. यह जनसभा काफी खास और एक अलग वर्ग के वोटरों के लिए अहम मानी जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार चुनावी क्षेत्रों में रैलियां कर रहे हैं.

सीएम योगी करेंगे जनसभा.
बांगरमऊ विधानसभा सीट का इतिहास
उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट से 5 बार ठाकुर प्रत्याशियों ने जीत का ताज पहना है. वहीं बीते चुनाव में बांगरमऊ से भारतीय जनता पार्टी से कुलदीप सिंह सेंगर ने जीत दर्ज कर विधानसभा में स्थान पाया था. इस चुनाव में कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर भारतीय जनता पार्टी से बांगरमऊ विधानसभा के विधायक पद के लिए टिकट मांग रहीं थीं. पार्टी आलाकमान ने उन्हें टिकट न देते हुए श्रीकांत कटियार को दे दी, जिसको लेकर ठाकुर वर्ग इससे अंदर ही अंदर नाखुश है. शीर्ष नेतृत्व भी इस चीज से अनजान नहीं है. वहीं योगी की यह सभा ठाकुर वर्ग के मतदाताओं को एकजुट करने के लिए अहम मानी जा रही है.

सजा के बाद निरस्त हुई थी सदस्यता
कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार व हत्या के षड्यंत्र के मामले में अदालत के द्वारा हुई सजा के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता निरस्त हो गई थी, जिसको लेकर यह चुनाव हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी 50 साल बाद बांगरमऊ विधानसभा सीट पर विजई हुई थी, लेकिन कुलदीप सिंह सेंगर को न्यायालय से सजा होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
सीएम ने पिछली बार भी की थी सभा
बीते विधानसभा चुनाव में भी योगी आदित्यनाथ ने इसी मैदान से कुलदीप सिंह सिंगर को जिताने के लिए हुंकार भरी थी. लोगों से कुलदीप सिंह सेंगर के पक्ष में वोट करने की अपील की थी. इस बार फिर योगी आदित्यनाथ श्रीकांत कटियार के लिए उसी मैदान में जनसभा करेंगे.
एक कार्यकर्ता को मिला टिकट
वहीं कार्यक्रम स्थल पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि योगी आदित्यनाथ जनप्रिय मुख्यमंत्री हैं. उनको सुनने की इच्छा सभी की होती है. ऐसे में हम लोगों ने उनको सुनने के लिए उनके कार्यक्रम का आयोजन करवाया है. वहीं ठाकुर वोटों को लेकर किये गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी में जातिवाद नहीं होता है. यहां सभी मिलकर काम करते हैं. उन्होंने बताया कि कोई भी नाराज नहीं है. सभी लोग मिलकर श्रीकांत को जिताने के लिए लगे हुए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी बात यह है कि पार्टी ने एक कार्यकर्ता को टिकट दिया है, जिसको सभी पसंद करते हैं.
कोरोना के मद्देनजर विशेष इंतजाम.
कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए होगी जनसभा
योगी आदित्यनाथ की होने वाली सभा को लेकर आज उन्नाव जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने बैठक भी की. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने पुलिसकर्मियों को कोविड-19 गाइडलाइन समेत कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.
वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत ने बताया कि इस जनसभा में कोविड-19 गाइडलाइन को ध्यान में रखकर लोगों को बुलाया गया है. कुछ खास कार्यकर्ताओं को ही इस जनसभा में बुलाया गया है. जनसभा में ज्यादा भीड़ नहीं इकट्ठा की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.