ETV Bharat / state

उन्नाव में लगातार ठंड से मर रहे मवेशी, प्रशासन बेखबर

यूपी के उन्नाव में ठंड से मरने वाले मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. गौशाला के नाम पर जिले को लाखों रुपयों का बजट दिया जा रहा है, तब भी अन्ना जानवरों का बुरा हाल है.

ETV BHARAT
वन विभाग की जंगल में मरने को मजबूर आवारा मवेशी
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 3:24 PM IST

उन्नाव: मियागंज ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरवा में मवेशियों की ठंड की वजह से ठिठुर- ठिठुर कर उनकी मौत हो रही है और बाद में उनके शव की भी दुर्गति हो रही है. जिले में गौशाला बनी होने के बावजूद भी आवारा मवेशी ठंड, प्यास, भूख की वजह से मरने को मजबूर हैं. वहीं जिले को गौशाला के नाम पर लाखों रुपयों का बजट भी दिया जा रहा है.

ठंड से लगातार मर रहे आवारा मवेशी.
  • ग्राम पंचायत पुरवा में मवेशियों की ठंड से लगातार मौत हो रही है.
  • जिले में कई गौशाला बने होने के बाद भी आवारा पशु सड़कों पर धूम रहे हैं.
  • गौशाला के नाम पर जिले को लाखों रुपयों का बजट दिया जा रहा है, तब भी अन्ना जानवरों का बुरा हाल है.


किसानों का कहना है कि यह जानवर करीब रात को 11 व 12 बजे के बीच छोड़े गए थे. रसूलाबाद व माखी जाने वाले मार्ग के पास वन विभाग के जंगल में तीन जानवरों ने ठंड की वजह से दम तोड़ दिया. इस विषय पर ईटीवी भारत ने खंड विकास अधिकारी से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने गोलमाल बात करते हुए बताया कि हम अभी पशु चिकित्सा अधिकारी को भेज रहे हैं.

पढ़ें: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत

उन्नाव: मियागंज ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरवा में मवेशियों की ठंड की वजह से ठिठुर- ठिठुर कर उनकी मौत हो रही है और बाद में उनके शव की भी दुर्गति हो रही है. जिले में गौशाला बनी होने के बावजूद भी आवारा मवेशी ठंड, प्यास, भूख की वजह से मरने को मजबूर हैं. वहीं जिले को गौशाला के नाम पर लाखों रुपयों का बजट भी दिया जा रहा है.

ठंड से लगातार मर रहे आवारा मवेशी.
  • ग्राम पंचायत पुरवा में मवेशियों की ठंड से लगातार मौत हो रही है.
  • जिले में कई गौशाला बने होने के बाद भी आवारा पशु सड़कों पर धूम रहे हैं.
  • गौशाला के नाम पर जिले को लाखों रुपयों का बजट दिया जा रहा है, तब भी अन्ना जानवरों का बुरा हाल है.


किसानों का कहना है कि यह जानवर करीब रात को 11 व 12 बजे के बीच छोड़े गए थे. रसूलाबाद व माखी जाने वाले मार्ग के पास वन विभाग के जंगल में तीन जानवरों ने ठंड की वजह से दम तोड़ दिया. इस विषय पर ईटीवी भारत ने खंड विकास अधिकारी से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने गोलमाल बात करते हुए बताया कि हम अभी पशु चिकित्सा अधिकारी को भेज रहे हैं.

पढ़ें: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत

Intro:उन्नाव:-- मियागंज ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरवा में मवेशियों ठंड की वजह से ठिठुर ठिठुर कर उनकी मौत हो रही है और मौत होने के पहले ही आवारा मवेशियों को चील कव्वे व कुत्ते नोच नोच कर खा रहे हैं जबकि उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गौशाला बनी होने के बावजूद भी आवारा मवेशी ठंड वाह भूख की वजह से मरने को मजबूर जबकि गौशाला के नाम पर लाखों रुपयों का आदान प्रदान किया जा रहा है यह जानवर करीब रात को 12 बजे ट्रक से लादकर यहां छोड़े गए थे


Body:ग्रामीण किसानों का कहना है की या जानवर करीब रात को 11 वाह 12 बजे के बीच छोड़े गए थे रसूलाबाद व माखी जाने वाले मार्ग के बगल में वन विभाग के जंगल में तीन जानवर ठंड की वजह से अपना दम तोड़ने को मजबूर

जब इस विषय पर ईटीवी भारत के संवाददाता ने मौके पर मौजूद किसान से बात की तो किसानों ने बताया कि यह जानवर ट्रक से ऐसे ही से दिए गए थे अभी एक गाय नाले में पड़ी थी जिसको हम सभी किसानों ने मिलकर बाहर निकाला

बाइट किसान


Conclusion: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले विकासखंड मियागंज क्षेत्र के पुरवा ग्राम सभा के बाहर वन विभाग के जंगल में मरने को मरने को मजबूर जब इस विषय पर खंड विकास अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने गोलमाल करते हुए बताया कि हम अभी पशु चिकित्सा को भेज रहे हैं

उन्नाव

अंकित दीक्षित
9169728040
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.