उन्नाव: जिले में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर विजय जुलूस निकालने पर पुलिस ने विजयी प्रधान आफरीन के खिलाफ कार्रवाई की है. कोतवाली सफीपुर के उनवा ग्राम पंचायत से प्रधान पद का चुनाव जीतने वाली आफरीन के खिलाफ पाबंदियों के बावजूद विजय जुलूस निकालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर 3 समर्थकों को हिरासत में लिया गया है.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: विजयी जुलूस निकालने पर प्रधान प्रत्याशियों समेत समर्थकों पर FIR
उनवा गांव के प्रधान पर कार्रवाई
उनवा गांव से जीत दर्ज कर प्रधान प्रत्याशी आफरीन विजय जुलूस निकाल रही थीं. पुलिस ने विजय जुलूस और घर के बाहर पड़ी कुर्सियों का संज्ञान लेते हुए 300 कुर्सियां जब्त कर लीं. पुलिस को एक वायरल वीडियो भी मिला है, जिसमें विजयी प्रत्याशी के समर्थक बाइकों पर सवार होकर जुलूस में ‘डॉन आया, डॉन आया', ‘शेर आया, शेर आया' के नारे लगा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के फाइनल नतीजे मंगलवार तक आएंगे सामने, मतगणना जारी
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महामारी अधिनियम, आचार संहिता और लॉकडाउन उल्लंघन की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. सीओ सफीपुर बीनू सिंह ने बताया कि सफीपुर में विजयी प्रत्याशी के परिजन और समर्थक कोविड प्रोटोकॉल और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे थे. इस प्रकरण में 3 लोगों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.