उन्नाव: बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों की तस्वीर बदलने को मिली कंपोजिट स्कूल ग्रांट में यह व्यापक घोटाला हुआ था. घोटाले के मामले में राज्य परियोजना निदेशक बेसिक शिक्षा ने जांच के आदेश दिये थे. लिहाजा तत्कालीन बीएसए बीके शर्मा और सप्लाई करने वाली एजेंसी मां वैष्णो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. क्योंकि विगत एक सप्ताह पहले समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील साजन ने कंपोजिट ग्रांट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था.
साजन ने उन्नाव प्रशासन तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि प्राइमरी स्कूलों में जो कंपोजिट ग्रांट आवंटित की गई है, उसमें जमकर धांधली हुई है.
कंपोजिट ग्रांट घोटाले के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
- बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों की तस्वीर बदलने को मिली कंपोजिट स्कूल ग्रांट में घोटाला.
- कंपोजिट ग्रांट घोटाले में तत्कालीन बीएसए बीके शर्मा और सप्लाई करने वाली एजेंसी मां वैष्णो के खिलाफ मुकदमा दर्ज.
- राज्य परियोजना निदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये थे.
- एमएलसी के आरोपों के बाद जिले के कई स्कूलों का निरीक्षण करके कंपोजिट ग्रांट के बारे में डाटा जुटाया गया था और जांच टीम ने रिपोर्ट शासन को सौंपी थी.
- शासन से उन्नाव प्रभारी बीएसए को निर्देश मिले थे कि वह दोषियों पर कार्रवाई कर मुकदमा पंजीकृत कराएं.