उन्नाव: बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में गल्ला और मेथा ऑयल के व्यापारी की बदमाशों ने लूट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी. काफी देर तक घर न पहुंचने पर जब परिजन दुकान पहुंचे तो यहां उन्होंने व्यापारी का खून से लथपथ शरीर जमीन पर पड़ा हुआ देखा. इस पर व्यापारी को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानकारी पर पहुंची पुलिस
परिजनों ने मामले की जानकारी बांगरमऊ कोतवाली पुलिस को दी. हत्या की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. देर रात सीओ के साथ ही एसपी आनन्द कुलकर्णी ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक व्यापारी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस सूत्रों की मानें तो घटनास्थल पर पुलिस को कारतूस का खोखा मिला है.
जल्द होगा खुलासा
मृतक व्यापारी के भाई ने थाने में दी तहरीर में लाखों की लूट के बाद गोली मारकर हत्या की आशंका जताई है. एएसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि व्यापारी सतीश गुप्ता की लूट के बाद गोली मारकर हत्या की गई है. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. इस घटना के खुलासे के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं. जांच टीमों का नेतृत्व सीओ बांगरमऊ करेंगे. एएसपी ने जल्द खुलासा करने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें: प्रशासन की पोल खोलतीं लाशें, दफन करने के लिए नहीं बची जगह
क्या है पूरा मामला
बांगरमऊ के मोहल्ला हटिया निवासी सतीश गुप्ता उर्फ टिकई (45) पुत्र श्रीकृष्ण गुप्ता नगर के माढापुर मार्ग पर अपनी निजी दुकान में गल्ला और मेथा ऑयल का कारोबार करते थे. बताया जा रहा है कि बुधवार देर शाम वह अपने घर से कार लेकर गाय का दूध निकालने गए थे. काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई. उन्होंने उनके मोबाइल पर कई बार कॉल की. मोबाइल न उठने पर परिजन दुकान पर पहुंचे. यहां दुकान के हाते के अंदर दाखिल होते ही उनके होश उड़ गए. सतीश गुप्ता जमीन पर खून से लथपथ पड़े हुए थे. उनके सिर से खून निकल रहा था. आसपास के लोगों की सहायता से परिजन उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टर ने सतीश को मृत घोषित कर दिया.