उन्नाव: आसीवन थाना क्षेत्र की रसूलाबाद चौकी के निकट क्रेन ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मारी दी. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
क्रेन की टक्कर से युवक की मौत
- मामला जिले के चकलवंशी संडीला मार्ग के पास का है.
- क्रेन ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
- युवक रसूलाबाद किसी काम से आया था.
- मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल को मियागंज सरकारी अस्पताल ले गई.
- अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
- पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हमारे पास शाम को एंबुलेंस से एक युवक को लाया गया था, जिसकी हालत पहले से गंभीर थी. उसको देखा तो पाया वह मृत अवस्था में था. वह ऑन स्पॉट खत्म हो गया था. परिवार वालों को सूचित कर बुलाया गया, जिसके बाद पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
-डॉ. अशोक