ETV Bharat / state

उन्नाव में फिर दफन शवों को नोचने लगे कुत्ते-कौवे - Bodies Found Buried in Unnao

उन्नाव में एक बार फिर गंगा किनारे दफन शव बाहर नजर आने लगे हैं. अचलगंज थाना क्षेत्र में कोल्हुआ गाढ़ा घाट पर सैकड़ों की संख्या में शवों के दिखने से ग्रामीण चिंतित हैं. इन शवों को कौवे और कुत्ते नोच रहे हैं. जब दिखने लगे दफन शव तो

Bodies Found Buried in Unnao
कोल्हुआ गाढ़ा घाट पर दफन शव बाहर नजर आने लगे
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 7:56 PM IST

उन्नाव: जिले में गंगा का जलस्तर घटते ही गंगा किनारे दफनाए गए शव बड़ी संख्या में दिखने लगे हैं. उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में स्थित कोल्हुआ गाढ़ा घाट पर सैकड़ों की संख्या में शव दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. यह सभी शव कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दफनाए गए थे. शवों के दिखने से ग्रामीण कोरोना संक्रमण फैलने के डर से चिंतित हैं. उनको डर है कि कही इन शवों से संक्रमण न फैलना शुरू हो जाए.

कोल्हुआ गाढ़ा घाट पर दफन शव बाहर नजर आने लगे

दो महीने पहले जब कोरोना ने विकराल रूप दिखाया था तब श्मशानों में लकड़ियां कम पड़ गई थीं, जिनके पास पैसे थे उनके मृत परिजनों को चिता तो नसीब हो गई, लेकिन कई अभागे ऐसे थे, जिन्हें मौत के बाद उनके अपनों ने नदी किनारे दफना कर दिया. कोल्हुआ गाढ़ा घाट पर भी ऐसे मृत शरीरों को दफन किया गया था. अब जब गंगा का जलस्तर घट रहा है तो शव बड़ी संख्या में बाहर दिखने लगे हैं. आलम ये है कि इन शवों को पक्षी और कुत्ते नोंच रहे हैं. घाट पर कई शवों के अस्थिपंजर पड़े हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- गंगा में उतराने लगे रेत में दफन शव, वीडियो आया सामने


अचलगंज थाना क्षेत्र में कोल्हुआ गाढ़ा घाट पर शवों के दिखने से ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण फैलने की चिंता सता रही है. यह पहली बार नहीं है जब घाटों पर दफ्न शव बाहर नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी बीघापुर तहसील क्षेत्र के बक्सर घाट पर ऐसा ही मामला सामने आया था, जब कटान के चलते गंगा की रेती में दफन किए गए शव नदी में उतराने लगे थे.

उन्नाव: जिले में गंगा का जलस्तर घटते ही गंगा किनारे दफनाए गए शव बड़ी संख्या में दिखने लगे हैं. उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में स्थित कोल्हुआ गाढ़ा घाट पर सैकड़ों की संख्या में शव दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. यह सभी शव कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दफनाए गए थे. शवों के दिखने से ग्रामीण कोरोना संक्रमण फैलने के डर से चिंतित हैं. उनको डर है कि कही इन शवों से संक्रमण न फैलना शुरू हो जाए.

कोल्हुआ गाढ़ा घाट पर दफन शव बाहर नजर आने लगे

दो महीने पहले जब कोरोना ने विकराल रूप दिखाया था तब श्मशानों में लकड़ियां कम पड़ गई थीं, जिनके पास पैसे थे उनके मृत परिजनों को चिता तो नसीब हो गई, लेकिन कई अभागे ऐसे थे, जिन्हें मौत के बाद उनके अपनों ने नदी किनारे दफना कर दिया. कोल्हुआ गाढ़ा घाट पर भी ऐसे मृत शरीरों को दफन किया गया था. अब जब गंगा का जलस्तर घट रहा है तो शव बड़ी संख्या में बाहर दिखने लगे हैं. आलम ये है कि इन शवों को पक्षी और कुत्ते नोंच रहे हैं. घाट पर कई शवों के अस्थिपंजर पड़े हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- गंगा में उतराने लगे रेत में दफन शव, वीडियो आया सामने


अचलगंज थाना क्षेत्र में कोल्हुआ गाढ़ा घाट पर शवों के दिखने से ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण फैलने की चिंता सता रही है. यह पहली बार नहीं है जब घाटों पर दफ्न शव बाहर नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी बीघापुर तहसील क्षेत्र के बक्सर घाट पर ऐसा ही मामला सामने आया था, जब कटान के चलते गंगा की रेती में दफन किए गए शव नदी में उतराने लगे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.