ETV Bharat / state

दूध लेकर जा रही नाव पलटी, नाविक ने बचाई 6 लोगों की जान - उन्नाव में गंगा का जलस्तर

उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र में दूध लेकर जा रही नाव पलट (Boat overturns in unnao) गई. नाविक की सूझबूझ से नाव में सवार लोगों की जान बच गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 6:00 PM IST

उन्नाव: बारासगवर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दूध लेकर जा रही नाव पलट (Boat overturns in unnao) गई. हालांकि नाव पर बैठे 6 लोग सुरक्षित हैं. नाव पर सवार लोगों का कहना है कि नाव गहरे पानी में हिलोरे खाकर पलट गई थी. नाव पलटने से उसमे सवार लोग पानी में जा गिरे. रायपुर निवासी नरेश (नाविक) ने नाव पर सवार 6 लोगों को पानी से बाहर निकालकर उनकी जान बचाई.

बता दें कि उन्नाव में गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बारासगवर थाना क्षेत्र के पसनिया खेड़ा से जयराजमऊ और धानी खेड़ा जाने वाले मार्ग पर बाढ़ का पानी लगभग 3 फुट तक पहुंच गया है, जिससे लोग नाव के सहारे गांव से बाहर जाते हैं. वहीं, मंगलवार को नाव पर सवार होकर रचित, खरमूल, सूरज, महेंद्र और बीटा दूध के पीपे रखकर उसे बेचने बाजार जा रहे थे. तभी हादसा हो गया, गलीमत यह रही कि नाविक की सूझबूझ से सभी लोगों की जान बच गई.

उन्नाव: बारासगवर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दूध लेकर जा रही नाव पलट (Boat overturns in unnao) गई. हालांकि नाव पर बैठे 6 लोग सुरक्षित हैं. नाव पर सवार लोगों का कहना है कि नाव गहरे पानी में हिलोरे खाकर पलट गई थी. नाव पलटने से उसमे सवार लोग पानी में जा गिरे. रायपुर निवासी नरेश (नाविक) ने नाव पर सवार 6 लोगों को पानी से बाहर निकालकर उनकी जान बचाई.

बता दें कि उन्नाव में गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बारासगवर थाना क्षेत्र के पसनिया खेड़ा से जयराजमऊ और धानी खेड़ा जाने वाले मार्ग पर बाढ़ का पानी लगभग 3 फुट तक पहुंच गया है, जिससे लोग नाव के सहारे गांव से बाहर जाते हैं. वहीं, मंगलवार को नाव पर सवार होकर रचित, खरमूल, सूरज, महेंद्र और बीटा दूध के पीपे रखकर उसे बेचने बाजार जा रहे थे. तभी हादसा हो गया, गलीमत यह रही कि नाविक की सूझबूझ से सभी लोगों की जान बच गई.

यह भी पढ़ें: बारिश से बिगड़े यूपी के हाल, कहीं फसलें तबाह तो कहीं ढहे मकान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.