ETV Bharat / state

कोरोना एंटीबॉडी की जांच के लिए लोगों के लिए गए ब्लड सैंपल - कटरा गांव

उन्नाव जिले में मियागंज ब्लॉक के दो गांवों में सीरो सैंपलिंग के तहत लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए. एंटीबॉडी की जांच के लिए इन सैंपलों को लखनऊ भेज दिया गया है.

sero sampling  sero sampling in unnao  sero sampling in myaganj area  miyaganj area  miyaganj block unnao  unnao today news in hindi  सीरों सैंपलिंग  blood sample taken in miyaganj area  मियागंज क्षेत्र  लोगों का लिया गया ब्लड सैंपल  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियांगंज  डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश वर्मा  उन्नाव की ताजा खबर  मियागंज ब्लॉक  खैरानपुरगवासा  कटरा गांव  सीरो सैंपलिंग
उन्नाव के मियागंज ब्लॉक में सीरो सैंपलिंग.
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 11:12 AM IST

उन्नाव: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियांगंज द्वारा क्षेत्र के दो गांवों में सीरों सेंपलिंग के तहत 24 ग्रामीणों का ब्लड सैंपल लेकर लखनऊ भेज दिया गया, ताकि जांच में पता चल सके कि किस व्यक्ति के ब्लड में कोरोना की एंटीबॉडी बनी है और किस में नहीं. इस बारे में डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरानपुरगवासा व कटरा गांव में सीरों सैंपलिंग किया गया. इसके तहत आठ पुरुष, आठ महिला और 8 बच्चों का ब्लड सैंपल लिया गया. गांव को 4 भागों में बांटकर सैंपलिंग कराई गई.

जानकारी देते डिप्टी सीएमओ.

बनाए गए 31 सेंटर

उन्नाव जिले में कुल 31 सेंटर बनाये गए है. यहां कुल 744 सीरो सैंपलिंग लिए गए, जिसे सील कर जांच के लिए लखनऊ भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें: उन्नाव में बदहाल पड़ा पडरी गांव का ये स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीणों में रोष

'हर वार्ड से 6 लोगों का लिया गया सैंपल'

डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश वर्मा ने बताया, आज जो सैंपलिंग हुई है, यह रेंडम ब्लड सैंपलिंग है. इसको सीरों सैंपलिंग कहते हैं. हमारे मियागंज ब्लॉक में दो गांव चिन्हित किए गए थे- एक खैरानपुरगवासा और दूसरा कटरा. इन्हें 4 भाग में डिवाइड करके हर वार्ड से 6 लोगों का सैंपल लिया गया है. इसमें से दो पुरुष, दो महिला और दो बच्चों का ब्लड सैंपल लिया गया, जिन्हें जांच के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा जाएगा. वहां यह पता किया जाएगा कि व्यक्ति के शरीर में कोरोना की एंटीबॉडी बनी हुई है कि नहीं, ताकि भविष्य में आगे के लिए रणनीति बनाई जा सके.

उन्नाव: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियांगंज द्वारा क्षेत्र के दो गांवों में सीरों सेंपलिंग के तहत 24 ग्रामीणों का ब्लड सैंपल लेकर लखनऊ भेज दिया गया, ताकि जांच में पता चल सके कि किस व्यक्ति के ब्लड में कोरोना की एंटीबॉडी बनी है और किस में नहीं. इस बारे में डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरानपुरगवासा व कटरा गांव में सीरों सैंपलिंग किया गया. इसके तहत आठ पुरुष, आठ महिला और 8 बच्चों का ब्लड सैंपल लिया गया. गांव को 4 भागों में बांटकर सैंपलिंग कराई गई.

जानकारी देते डिप्टी सीएमओ.

बनाए गए 31 सेंटर

उन्नाव जिले में कुल 31 सेंटर बनाये गए है. यहां कुल 744 सीरो सैंपलिंग लिए गए, जिसे सील कर जांच के लिए लखनऊ भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें: उन्नाव में बदहाल पड़ा पडरी गांव का ये स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीणों में रोष

'हर वार्ड से 6 लोगों का लिया गया सैंपल'

डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश वर्मा ने बताया, आज जो सैंपलिंग हुई है, यह रेंडम ब्लड सैंपलिंग है. इसको सीरों सैंपलिंग कहते हैं. हमारे मियागंज ब्लॉक में दो गांव चिन्हित किए गए थे- एक खैरानपुरगवासा और दूसरा कटरा. इन्हें 4 भाग में डिवाइड करके हर वार्ड से 6 लोगों का सैंपल लिया गया है. इसमें से दो पुरुष, दो महिला और दो बच्चों का ब्लड सैंपल लिया गया, जिन्हें जांच के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा जाएगा. वहां यह पता किया जाएगा कि व्यक्ति के शरीर में कोरोना की एंटीबॉडी बनी हुई है कि नहीं, ताकि भविष्य में आगे के लिए रणनीति बनाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.