उन्नाव: अक्सर अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में बने रहनेवाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. साक्षी महाराज ने कहा कि देश कांग्रेस मुक्त हो चुका है. कांग्रेस ने देश का बहुत नुकसान किया है और अब इस देश की जनता कांग्रेस को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है. उनके पास सोनिया-राहुल के अलावा कोई तीसरा नहीं है. सोनिया का विकल्प राहुल, राहुल का विकल्प सोनिया. ये परिवारवाद से कभी बाहर निकल ही नहीं सकते. कांग्रेस का परिवारवाद ही कांग्रेस के सर्वनाश के लिए पर्याप्त है.
महंगाई कंट्रोल के लिए बन रही योजना
देश में बढ़ती महंगाई पर साक्षी महाराज ने कहा कि इसे कम करने के लिए हमारी केंद्र और प्रदेश की सरकार कोई न कोई योजना बनाती रहती है. जहां आनेवाले 10 दिनों के अंदर काफी कुछ नियंत्रण होगा.
साक्षी महाराज ने कहा कि ज्ञानवापी जैसा शब्द कुरान और इस्लाम में कहीं स्थान नहीं पाता है. ज्ञानवापी का अर्थ है ज्ञान का सरोवर ज्ञान का कुआं. ज्ञानवापी शब्द से ही यह स्पष्ट होता है कि वह स्थान ज्ञान के प्रदाता भगवान शिव का है. ईश्वर का नाम ज्ञानवापी है. ज्ञानवापी पर विवाद का कोई मतलब नहीं. अटक से लेकर कटक तक कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत एक है. भारतीय संविधान के खिलाफ जो जाएगा. उसके खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई होगी.
ओवैसी पर साधा निशाना
साक्षी महाराज ने ओवैसी पर निशाना साधते कहा कि उन्होंने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर के नाम पर एक ईंट नहीं रखी जा सकती, लेकिन आज विश्व का सबसे बड़ा गगनचुंबी मंदिर अयोध्या में बन रहा है तो ओवैसी की बात का कोई विश्वास नहीं. उन्होंने सिर्फ मुसलमानों को बरगलाने का काम किया है. ताजमहल की जब विवेचना होगी तब पुरातत्व विभाग इसकी जांच करेगा. ये साक्षी महाराज के डिमांड पर नहीं बल्कि पुरातत्व विभाग से होगा.
इसे भी पढे़ं- गुजरात में 27 साल से बीजेपी जीत रही, ये कांग्रेस की नाकामी : ओवैसी