उन्नाव: जिले की बांगरमऊ विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज की है. 2017 में भाजपा से कुलदीप सिंह सेंगर बांगरमऊ विधानसभा से विधायक चुने गए थे, जिसके बाद कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप और हत्या के षड्यंत्र में शामिल होने के जुर्म में न्यायालय द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई थी, जिसके बाद बांगरमऊ विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव हुआ.
बांगरमऊ विधानसभा पर हुए उपचुनाव का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ. इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी श्रीकांत कटियार ने 71 हजार 381 मत पाकर 31 हजार 398 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. वहीं दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस प्रत्याशी आरती बाजपेई ने 39 हजार 983 वोट पाए, जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने 35 हजार 322 वोट और बहुजन समाजवादी पार्टी ने 19 हजार 62 मत ही पाए.
अन्य पार्टियों के प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत कटियार से 31 हजार 398 मत पीछे रहे. यह अब तक का बांगरमऊ विधानसभा का रिकॉर्ड अंतर है. इतने रिकॉर्ड मतों के अंतर से आज तक कोई भी प्रत्याशी जीत नहीं हासिल कर सका है. ईटीवी भारत से बात करते हुए श्रीकांत कटियार ने जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि "योगी और मोदी के द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है उनको जन-जन तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरीके से श्रीकांत कटियार को बांगरमऊ विधानसभा से विधायक पद का उम्मीदवार घोषित किया वह एक मायने में बहुत बड़ी बात थी, क्योंकि श्रीकांत कटियार पूर्व जिला अध्यक्ष थे और उनके घर का या उनके परिवार का इसके पहले कोई भी राजनीतिक इतिहास नहीं रहा है. ऐसे में श्रीकांत का चुनाव जीतना अपने आप में एक बड़ी जीत है.